रश्मि देसाई आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. बिग बॉस सीजन 15 का विनर कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब जल्द ही मिलने वाला है. सलमान खान ने एक्स कंटेस्टेंट्स, एक्स विनर्स और कुछ स्पेशल मेहमानों के साथ बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का धमाकेदार आगाज किया. सीजन 15 का फिनाले कई मायनों में खास होने वाला है. रियलिटी शो के मंच पर बीबी 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाएगा.
सलमान खान के शो से रश्मि देसाई बाहर हो गई हैं. ट्रॉफी जीतने से रश्मि एक बार फिर चूक गईं. रश्मि देसाई को दर्शकों के कम वोट्स मिले. टॉप 5 में निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश हैं. विनर कौन बनेगा इसका खुलासा रविवार के एपिसोड में होगा.
राकेश बापट ने तेजस्वी से शमिता को आंटी बोलने वाली बात पर सवाल क्या कर लिया बात आगे बढ़ गई. शमिता को ये बात बहुत बुरी लगी कि तेजस्वी अपनी बात को जस्टिफाई करती नजर आ रही हैं. शमिता इस पर काफी गुस्साईं और उन्होंने करण को भी कहा कि वो घर से बाहर निकलकर चाहें किसी से पूछ लें, पता चल जाएगा कि असलियत क्या थी. शमिता को प्रतीक ने भी शांत कराने की कोशिश की और कहा कि अब इस बात को रफा-दफा करो.
बिग बॉस 15 के फिनाले एपिसोड में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल की धामाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. तीनों अपने लुक्स में शानदार लग रहे हैं. खासकर की शमिता शेट्टी तो पिंक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तीनों की जोड़ी बेहद खास इसलिए है कि ये सिर्फ बिग बॉस 15 की शुरुआत से ही नहीं है बल्कि बिग बॉस ओटीटी के समय से तीनों साथ हैं.
राकेश बापट और तेजस्वी प्रकाश के बीच बहस को रोकते हुए सलमान खान ने माहौल हल्का करने की कोशिश की. उन्होंने शमिता से पूछ लिया कि वे राकेश के बारे में क्या समझते हैं. शमिता ने अपनी फैमिली और सभी कंटेस्टेंट्स के सामने ये कन्फेस किया कि वे राकेश से बहुत प्यार करती हैं. सलमान ने शमिता की इस बात पर उनकी मां का रिएक्शन मांगा. शमिता की मां ने बेटी की इस बात पर कहा कि मेरी बेटी को जो पसंद है वो मुझे भी पसंद है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के दौरान राकेश और शमिता के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और आज दोनों पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल बन गए हैं.
सभी कंटेस्टेंट्स से सलमान ने पूछा कि वो कौन सी चीजें हैं जो वे मिस करेंगी. शमिता ने बताया कि वे बिग बॉस की आवाज को मिस करेंगी. वहीं तेजस्वी ने कहा कि वे करण संग अपनी बॉन्डिंग को मिस करेंगी. वहीं एक्टर राकेश बापट ने तेजस्वी प्रकाश का घेराव किया और उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि तेजस्वी की वजह से शमिता काफी रोई थीं जिस वजह से राकेश को काफी हर्ट हुआ. इसके बाद तेजस्वी ने अपनी ओर से सफाई दी. करण कुंद्रा इस दौरान तेजस्वी का सपोर्ट करते नजर आए. बता दें कि तेजस्वी ने शमिता को आंटी कहा था उसी बात को लेकर राकेश ने अपनी नाराजगी व्यक्त की.
कंटेस्टेंट्स की मॉम्स को एक पोस्टर दिए गए जिसमें उनकी किस्मत का फैसला था. करण कुंद्रा से इसकी शुरुआत की गई और वे सेफ निकले. तेजस्वी प्रकाश और शमिता भी सेफ हैं. प्रतीक सहजपाल भी सेफ निकले. अंत में रश्मि देसाई और निशांत भट्ट की बारी आई. दोनों की मम्मी ने कार्ड निकाला. निशांत सेफ रहे मगर रश्मि देसाई का सफर शो में खत्म हो गया. उनका कार्ड अनसेफ आया. इसका मतलब रश्मि को सबसे कम वोट्स मिले और वे बिग बॉस 15 ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गईं. सलमान ने उनसे पूछा कि वे किसे सपोर्ट कर रही हैं. इसमें रश्मि ने कहा कि वे शमिता को ट्रॉफी की हकदार मानती हैं.
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो चुकी है. शो में कंटेस्टेंट्स की मॉम्स ने दस्तक दे दी है. उन्हें देखकर कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की आंखें भर आईं. रश्मि देसाई भी अपनी मां को देखकर आंसू रोक नहीं पाईं. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स का भी कुछ ऐसा ही हाल नजर आ रहा है.
बिग बॉस 15 के मंच पर फिनाले एपिसोड में सबकी चहेती शहनाज गिल शिरकत करेंगी. एक्ट्रेस अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देती नजर आएंगी. शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया जिसमें दिखाया गया कि कैसे शहनाज गिल सलमान से मिलते ही काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लग जाती हैं. सलमान को वो हग कर के रोती नजर आ रही हैं. सलमान की आंखों से भी आंसू बहते नजर आए.
बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले राउंड में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. सभी 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी प्रतिभा और धैर्य के बल पर खुद को साबित किया है. मगर कोई एक है जो ट्रॉफी का हकदार है. बिग बॉस के फिनाले एपिसोड के पहले दिन कंटेस्टेंट्स की मॉम्स अपने बच्चों को आशीर्वाद देती नजर आएंगी. मगर मॉम्स अपने साथ एक ट्विस्ट भी लेकर आ रही हैं. उस ट्विस्ट से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है. अब सभी कंटेस्टेंट्स की किस्मत उनकी मां के हाथों में है.