scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 18 Dec 2021 Written Updates: आपस में भिड़े उमर-रितेश, जेल की सजा मिलने पर भड़कीं देवोलीना

उमर और तेजस्वी के बीच बातचीत चल रही होती है. दोनों की बीतचीत में राखी सावंत बीच में कूद पड़ती हैं. इसके बाद उमर तेजस्वी से हटकर राखी से बात करने लगते हैं. बातचीत चीखा-चिल्लाई में बदलती है और फिर दोनों के बीच आते हैं राखी के पति रितेश. रितेश, उमर से कहता है कि आप राखी से इस तरह बात नहीं कर सकते.

Advertisement
X
रितेश, देवोलीना भट्टाचार्या, उमर रियाज
रितेश, देवोलीना भट्टाचार्या, उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आपस में भिड़े रितेश-उमर
  • देवोलीना ने किया रश्मि को टारगेट
  • अभिजीत बिचकुले नहीं आये हरकतों से बाज

Bigg Boss 15, 18 Dec 2021 Written Updates: बिग बॉस 15 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है. ऐसे में हर कंटेस्टेंट्स जीत की दावेदारी पेश कर रहा है. कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जो फिनाले तक पहुंचने के लिये जबरदस्ती दूसरों से भिड़ने में लगे हुए हैं. वहीं अभिजीत बिचकुले अपनी हरकतों से बाज न आते हुए सभी कंटेस्टेंट्स को परेशान करने में लगे हैं. जैसे-जैसे शो फिनाले के नजदीक आ रहा है बिग बॉस के सदस्य अपना आपा खोते जा रहे हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.  

-आपस में भिड़े रितेश-उमर 
उमर और तेजस्वी के बीच बातचीत चल रही होती है. दोनों की बीतचीत में राखी सावंत बीच में कूद पड़ती हैं. इसके बाद उमर, तेजस्वी से हटकर राखी से बात करने लगते हैं. बातचीत चीखा-चिल्लाई में बदलती है और फिर दोनों के बीच आते हैं राखी के पति रितेश. रितेश, उमर से कहता है कि आप राखी से इस तरह बात नहीं कर सकते. उमर भी शांत नहीं होते और फिर दोनों लड़ते-लड़ते एक-दूसरे के इतना पास आते हैं कि उन्हें दूर करने के लिये घरवालों को बीच में आना पड़ता है. बस यूं समझ लीजिये कि मारपीट होते-होते रह गई. 

'मुझसे ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं', क्यों बोलीं भारती सिंह?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

-रश्मि और रितेश की लड़ाई
उमर-रितेश की लड़ाई के बीच में रश्मि आती हैं और दोनों अलग करने की कोशिश करती हैं. रश्मि रितेश से कहती हैं कि 'है कौन तू. तुझे जानता कौन है. तू राखी की वजह से जाना जाता है. राखी को पूरी दुनिया जानती है, लेकिन तू सिर्फ राखी की वजह से जाना जाता है.' रश्मि की जलीकटी बातें सुनने के बाद रितेश रश्मि पर बरस पड़ते हैं और कहते हैं कि मैं भी आपको नहीं जानता. हरकत से बाज न आते हुए देवोलीना लड़ाई में शामिल होती हैं और राखी को रश्मि के प्रति भड़काती हैं. जिसके बाद राखी रश्मि से कहती हैं कि आप मेरे और पति के बीच में बोलने वाली कोई नहीं होती. 

Advertisement

Guru Randhawa-Nora Fatehi का डांस, 'मेरी रानी' का फर्स्ट लुक आया सामने

-घरवालों ने देवोलीना को माना दोषी 
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि आपसी सहमती से आप सब बतायें कि इस हफ्ते कौन जेल की सजा का हकदार है. बिग बॉस के आदेश के बाद तेजस्वी अभिजीत का नाम लेती हैं. निशांत देवोलीना का नाम लेते हैं. निशांत के बाद करन भी देवोलीना को ही दोषी ठहराते हैं. इस दौरान देवोलीना का नबंर आता है और वो रश्मि का नाम लेती हैं. 

इसके बाद शुरु होती है देवोलीना और रश्मि की कैटफाइट. रश्मि और देवो गुस्से में इतना आग बबूला हो जाती हैं कि टेबल पर खड़े होकर लड़ने लगती हैं. अब आज देखते हैं कि वीकेंड पर सलमान खान किसको किस बात के लिये फटकार लगाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement