बिग बॉस 14 को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बना हुआ है. बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर प्रीमियर होने वाला है और फैंस अभी से शो की टाइमिंग के मुताबिक अपना रूटीन सेट करने में लगे हैं. इस बीच यह खबर थी कि बिग बॉस 14 इस बार सिर्फ आधे घंटे के लिए टेलीकास्ट होगा. शो के इस कट ऑफ ड्यूरेशन को लेकर फैंस में खलबली मची हुई थी. अब कलर्स के स्पोक्सपर्सन ने इस खबरों पर विराम लगाया है.
कलर्स के स्पोक्सपर्सन ने बिग बॉस 14 को लेकर उड़ने वाली इस खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि शो पहले की तरह ही एक घंटे के लिए टेलीकास्ट किया जाएगा. यह सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे टेलीकास्ट होगा. वहीं शनिवार और रविवार को रात 9 बजे दिखाया जाएगा. यानी पूरे हफ्ते बिग बॉस दर्शकों का एक घंटे मनोरंजन करेगा.
ये हैं शो के कंफर्म कंटेस्टेंट
मालूम हो कि इस बार बिग बॉस के घर के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. पिछले साल तक सारे कंटेस्टेंट की ग्रैंड एंट्री होती थी. इसी दौरान कंटेस्टेंट्स पहली बार फैंस के सामने आते थे. लेकिन इस बार कोविड 19 के चलते फॉर्मेट थोड़ा बदल गया है. जिसके कारण शो के शुरू होने से पहले ही कंटेस्टेंट के नाम सामने आने लगे हैं. बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने जान कुमार सानू को इंट्रोड्यूस किया है.
इन नामों पर है चर्चा
शो में सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का नाम कंफर्म किया गया है. उनके अलावा जिया मानेक, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी का नाम भी चर्चा में है. बिग बॉस 14 में इस बार एक्स कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे.