scorecardresearch
 

13 साल बाद राखी सावंत की बिग बॉस के घर में वापसी, आते ही मचाया धमाल

घर में आते ही राखी तहलका मचाना शुरू कर देगी. शो से जुड़े प्रोमो भी सामने आ गए हैं. प्रोमो में राखी फनी चीजें करती दिख रही हैं. वो गार्डन में रखी एक बॉल को गले लगाती हैं और कहती हैं- बिग बॉस मैं आपकी पहली पत्नी हूं. भूल गए क्या मुझे. आई लव यू बिग बॉस.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बिग बॉस 14 के शुक्रवार के एपिसोड में धमाका होने जा रहा है. शो में राखी सावंत एंट्री लेने वाली हैं. राखी की एंट्री जबरदस्त होगी. घर में आते ही राखी तहलका मचाना शुरू कर देंगी. शो से जुड़े प्रोमो भी सामने आ गए हैं. प्रोमो में राखी फनी चीजें करती दिख रही हैं. वो गार्डन में रखी एक बॉल को गले लगाती हैं और कहती हैं-  बिग बॉस मैं आपकी पहली पत्नी हूं. भूल गए क्या मुझे. आई लव यू बिग बॉस. 

मालूम हो कि राखी सावंत बिग बॉस के पहले सीजन में थीं. उस सीजन में राहुल रॉय विनर बने थे.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

इसके बाद वो विकास गुप्ता के पास जाती हैं और कहती हैं- तुम्हारे ऊपर कोई हाथ नहीं उठा सकता. राखी सावंत आ गई है तुम्हारी बहन. ये तुम्हे सता रही है. ये अर्शी खान नहीं है. ये पूरी तरह से शिल्पा शिंदे है. इसके बाद अर्शी, राखी से बोलती हैं कि देखते हैं कि तुम उसे कैसे बचाती हो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की बिल्कुल नहीं बनी थीं. वहीं अर्शी और विकास में अच्छी दोस्ती हो गई थी. हालांकि, घर से बाहर निकलने के बाद अब दोनों में दोस्ती नहीं है. घर में दोनों के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाह रहे हैं. हर बात पर बहस हो रही है.

Advertisement

निक्की-अली की घर में वापसी

घर में राखी सावंत निक्की तंबोली को साथ लेकर आती हैं. निक्की तंबोली को देख सभी काफी खुश हो जाते हैं. निक्की, एजाज खान के गले भी लगती है. वहीं अली गोनी भी घर में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं. अली को देख जैस्मिन काफी खुश नजर आती हैं.

 

Advertisement
Advertisement