scorecardresearch
 

शिल्पा शिंदे ने की नई 'अनीता भाभी' की जमकर तारीफ, क्या है वजह?

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नेहा ने बताया है कि वे शिल्पा को ज्यादा अच्छी तरह नहीं जानती हैं, ऐसे में उनकी इस अंदाज में तारीफ करना उन्हें थोड़ा हैरान भी कर गया.

Advertisement
X
नेहा पेंडसे
नेहा पेंडसे

दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं में इस समय बड़ा ट्विस्ट आ गया है. शुरुआत से शो संग जुड़ी रहीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भाबीजी को अलविदा कह दिया है, वहीं उनकी जगह नेहा पेंडसे को कास्ट कर लिया गया है. सीरियल में नेहा ने काम शुरू भी कर दिया है और उन्हें फैन्स का शुरुआती रिस्पॉन्स भी मिल गया है. ट्रोल्स को छोड़ दिया जाए तो अनीता भाभी के रोल नेहा का काम भी पसंद किया जा रहा है.

भाबीजी की पहली अंगूरी भाभी को पसंद आई नेहा की एक्टिंग

नेहा की एक्टिंग को भाबीजी घर पर हैं कि पहली अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे भी काफी पसंद कर रही हैं. उन्होंने दिल खोलकर नेहा की तारीफ की है और उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट बताया है. शिल्पा ने कहा था- पहले मैं भाबीजी घर पर है विभूती जी और सक्सेना जी की वजह से कभी-कबार देखा करती थी. अब नेहा की वजह से तो जरूर देखना पड़ेगा. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब खूबसूरती के साथ बेहतरीन टैलेंट भी देखने को मिले. अब शिल्पा की तारीफ के लिए नेहा पेंडसे ने भी शुक्रिया अदा किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

नेहा ने ऐसे कहा शुक्रिया

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नेहा ने बताया है कि वे शिल्पा को ज्यादा अच्छी तरह नहीं जानती हैं, ऐसे में उनकी इस अंदाज में तारीफ करना उन्हें थोड़ा हैरान भी कर गया. वे कहती हैं- कोई वजह नहीं थी कि वे मेरी इतनी तारीफ करतीं. हम ज्यादा मिले भी नहीं हैं, लेकिन ये उनका अंदाज है. मैं काफी सम्मान करती हूं. उम्मीद करती हूं कि किसी दिन उनके साथ काम करने का मौका मिल जाए.

Advertisement

अनीता भाभी के रोल कितना जमीं नेहा पेंडसे?

वैसे नेहा को भाबीजी घर पर हैं के सेट पर भी काफी मजा जा रहा है. वे मानती हैं कि इस आइकॉनिक शो के साथ जुड़ना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी रही है. लेकिन क्योंकि पूरी कास्ट और मेकर्स इतने सपोर्टिव रहे हैं कि नेहा आसानी से सबकुछ हैंडल कर पा रही हैं और हर सीन में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement