scorecardresearch
 

Bigg Boss: शमिता की दोबारा एंट्री सेे नाराज एक्स कंटेस्टेंट, शो के फॉर्मेट पर उठाए सवाल

BB OTT शमिता की दोबारा एंट्री अब सवालों के घेरे पर आने लगा है. दरअसल बिग बॉस के फॉर्मेट में यह बखूबी लिखा गया है कि एक बार हिस्सा ले चुके कंटेस्टेंट दोबारा प्रतिभागी बनकर शो में एंट्री नहीं ले सकते हैं. ऐसे में शमिता को दोबारा बुलाने पर करण जौहर और चैनल पर फेवरेटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है.

Advertisement
X
संभावना सेठ
संभावना सेठ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता शेट्टी की एंट्री पर संभावना ने किया सवाल
  • कहा, तब सभी एक्स कंटेस्टेंट को मिले मौका

बिग बॉस हाउस में शमिता शेट्टी का बतौर कंटेस्टेंट दोबारा आना कई लोगों की समझ से परे है. ज्यादातर एक्स कंटेस्टेंट का कहना है कि आखिर बिग बॉस अपने ही बनाए रूल्स को क्यों तोड़ रहा है. शमिता की एंट्री पर कई सारे सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं संभावना सेठ ने भी अपनी हैरानी जताई है.  

ये कौन सा बिग बॉस चल रहा है

संभावना आजतक से बातचीत के दौरान कहती हैं, ये कौन सा बिग बॉस चल रहा है, मुझे नहीं पता. जब शमिता शेट्टी हिस्सा ले सकती है, तो फिर मैं भी पहुंच जाती हूं गोरेगांव, जहां सेट लगा हुआ है. हम सभी बिग बॉस हाउस के आगे धरना देकर बैठ जाते हैं फिर. आप हर बार अपनी ही अलग रूल बनाते हो. जब मैंने शमिता शेट्टी को देखा, तो लगा कि ओटीटी पर पुराना बिग बॉस चला रहे हैं. देखिए आप एक गेस्ट व चैलेंजर के तौर पर जा सकते हैं लेकिन कंटेस्टेंट बनकर दोबारा जाना मेरे समझ से परे है. 

शिबानी दांडेकर ने बनवाया फरहान अख्तर के नाम का टैटू, शेयर की फोटो

दोबारा मौका मिलने पर जरूर जाऊंगी 

अब मैं भी इसी ताक में रहूंगी कि बिग बॉस हम सभी एक्स कंटेस्टेंट को दोबारा मौका दे. मैं तो जरूर जाऊंगी, वैसे भी मेरा ऑलरेडी इमेज जो बना हुआ है, शायद दोबारा जाने के बाद और ज्यादा बदल जाए. 

Advertisement

एक्टर अपारशक्ति खुराना बने पापा, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

गलत हरकतें सहन नहीं होती हैं

बिग बॉस के दिनों को याद करते हुए संभावना कहती हैं, मुझे लोगों की बेवकूफ हरकतें बर्दाश्त नहीं हो पाती है. कोई अगर गलत कर रहा है, तो वो सहन होता नहीं है. बस इसी वजह से जबान मेरी चलती है. यही कारण है मैं लोगों की नजर में निगेटिव हो गई थी. बिग बॉस में मैंने ज्यादा दोस्त नहीं बनाए थे. लेकिन मैं बस मोनिका बेदी के टच में हूं. जब भी हम मिलते हैं, काफी वक्त गुजारते हैं. 

 
ये भी पढ़ें
 

 

Advertisement
Advertisement