scorecardresearch
 

अनुपमा का नया प्रोमो, शो में नए किरदार की एंट्री, अनुपमा की जिंदगी में मचेगी खलबली

अब एक प्रोमो में उनकी झलक भी दिखा दी गई है. हालांकि, अभी तक ये ऑफिशियल नहीं हुआ है कि शो में कौन अनुज कपाड़िया का रोल निभाएगा. मगर कई रिपोर्ट्स में एक्टर गौरव खन्ना का नाम सामने आया है. और अब प्रोमो में एक्टर की झलक इसे प्रूव करती भी दिख रही है.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुपाली हैं शो की लीड एक्ट्रेस
  • रुपाली के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी
  • सुधांशु पांडे ने भी एक्टिंग से किया इम्प्रेस

टीवी का नंबर वन शो अनुपमा में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में नए किरदार की एंट्री हो रही है. ये एंट्री अनुपमा और शाह परिवार की जिंदगी में काफी कुछ बदलने वाली है. किरदार का नाम है अनुज कपाड़िया. अनुज कपाड़िया की एंट्री को लेकर कई सारे प्रोमोज रिलीज किए गए. 

अब एक प्रोमो में उनकी झलक भी दिखा दी गई है. हालांकि, अभी तक ये ऑफिशियल नहीं हुआ है कि शो में कौन अनुज कपाड़िया का रोल निभाएगा. मगर कई रिपोर्ट्स में एक्टर गौरव खन्ना का नाम सामने आया है. और अब प्रोमो में एक्टर की झलक इसे प्रूव करती भी दिख रही है.

स्टार प्लस ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- शहर के नए बिजनेस टायकून से मिलने का इंतजार हुआ खत्म.

जब अमिताभ ने अपनी फिल्म रिलीज करने की लगाई गुहार, ये फिल्में भी कभी नहीं हुईं रिलीज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)


धोती-कुर्ते में सोनम कपूर का यूनीक स्टाइल, पापा अनिल कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

अनुपमा के बचपन के दोस्त का होगा रोल
बता दें कि इन दिनों अनुपमा में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अनुपमा (रुपाली गांगुली) एक बहुत बड़े फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. उन्हें 40 लाख का नुकसान हुआ. इस नुकसान की भरपाई करने के लिए वो राखी दवे से पैसे लेती हैं और अपने हिस्से का घर गिरवी रख देती हैं. इसके बाद सभी घरवाले उन्हें बहुत खरी-खरी सुनाते हैं. एक तरफ अनुपमा अपना घर राखी दवे से कैसे बचाएं इस उलझन में फंसी हुई हैं. वहीं शो में अनुज कपाड़िया अनुपमा-वनराज का कारखाना खरीदना चाहता है. इसके लिए उन्होंने 5 करोड़ की मोटी रकम ऑफर की है.

Advertisement

खबरें हैं कि अनुज शो में अनुपमा के बचपन के दोस्त के रोल में होंगे. अब आने वाले वक्त में देखना मजेदार होगा कि शो में कितने और ट्विस्ट आते हैं. शाह परिवार और अनुपमा की जिंदगी में कितनी खलबली मचती है.

 

Advertisement
Advertisement