सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा में दिखाया गया की अनुज रात को अनुपमा को घर ड्रॉप कर देते है, लेकिन सुबह मीटिंग में पहुंचने के लिए एक तरफ अनुज को देरी हो रही है वही अनुपमा अलग अलग कपड़े निकाल कर तैयार हो रही है कि कहीं उन्हें देरी न हो जाए. काफी समय बीत गया लेकिन अनुज नही आए. दरअसल कल एपिसोड में अनुज का यह दिन आखिरी भी हो सकता था. अनुपमा से मिलने के लिए अनुज जल्दी जल्दी कार चला रहे होते है रास्ते में अचनाक धुआं मिलने से उनकी कार स्लिप हो जाती है जिसके चलते एक ट्रक से निकल रही लकड़ियों से वह टकराते टकराते बच जाते हैं.
अनुज ने कही अपने दिल की बात
अनुज को समझ आता है की जो भी है आज ही है, हमें आज में जीना चाहिए. अपने आप को शांत कर अनुज अनुपमा के पास पहुंचते है., चेहरे पर घबराहट देख अनुपमा पूछती हैं कुछ हुआ क्या? लेकिन इस वक्त तो अनुज माना और देते हैं. फिर अनुज पार्क में अनुपमा को देखते है कि कैसे वह फूलों के साथ खेल रही है. इतने में हादसे को याद कर, सोच कर कि इंसान कभी भी जा सकता है. अचानक वह अनुपमा से प्यार का इजहार कर बैठते है. इतने सालों के इंतजार, हिचकिचाहट के बाद अनुज कह ही देते है, आई लव यू अनुपमा और अनुपमा उन्हें बस देखती रह जाती है.
दर्शकों को भी बहुत दिनों से इंतजार था कि कब अनुज अनुपमा को अपने दिल की बात बताएंगे. दिल की बात बताने के बाद सोचा कि अब अनुपमा भी अनुज को कह देंगी की वह अनुज से प्यार करने लगी हैं . अब आगे अनुपमा का जवाब क्या होगा, क्या दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत होगी या शुरू होने से पहले ही अंत. इन सब सवालों के साथ एपिसोड खत्म हो तो गया.
लेकिन लव स्टोरी में बिना ट्विस्ट और ब्रेक के स्टोरी में मजा कैसा. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पार्क में कुछ गुंडे आ जाते हैं. अनुज कहते है की आपको समान, पैसे चाहिए लेलो लेकिन अनुपमा को कुछ नहीं होना चाहिए. इतने में अनुपमा की चीख सुन अनुज अपना आपा खो बैठेंगे और मार पिटाई शुरू कर देंगे इतने में कोई अनुज के सिर पर डंडा मार देगा. अनुपमा तुंरत कार में बैठा कर उन्हें अस्पताल ले जाएंगी. डॉक्टर की बात सुन फिर अनुपमा को बहुत दुख होगा जब डॉक्टर कह देंगे की अनुज कल सुबह तक होश में नहीं आए तो वह कोमा में जा सकते हैं.
लेकिन इससे अनुपमा को समझ आ गया है कि वह अनुज से प्यार करती हैं और उनका यह आउटबर्सट वनराज के सामने निकलता है. दोनों के मिलन की घड़ी के सुई फिर अटक चुकी है जहां एक तरफ लग रहा था दोनों एक हो जायेंगे वही फिर अनुज के अस्पताल जाने से शो में ट्विस्ट आ गया है.