बिग बॉस के हर सीजन में हमें शुरू से ही कंट्रोवर्सी और प्यार-मोहब्बत देखने को मिली है. जिसके कारण इस शो की TRP हमेशा हाई रही है. बिग बॉस 14 में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पवित्रा पुनिया और एजाज खान की दोस्ती शुरू में काफी अच्छी थी, की फैंस उन्हें साथ में देखना बेहद पसंद करते थे. लेकिन बिग बॉस द्वारा दिया गया एक टास्क 'जिसमे एजाज को मौका दिया गया, की वे एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचा सकते है, तब एजाज ने पवित्रा पुनिया की जगह जैस्मिन भसीन को चुना' इसी कारण पवित्रा और एजाज की दूरियां बढ़ती चली गई और दोनों के बीच तकरार हो गई.
लेकिन कल रात के एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर आप चौक जाएंगे. एजाज घर के बाथरूम एरिया में शर्टलेस खड़े थे. जहां उनके साथ पवित्रा भी थी. दोनों की बातचीत के दौरान पवित्रा एजाज को गले लगा लेती है और इतनी देर में अली गोनी जो बिग बॉस 14 के नए सदस्य है, उन्हें देख लेते है. तभी अली घर के बाकी सदस्यों को उस घटना के बारे में बताते है और पवित्रा को छेड़ना शुरू कर देते है. घर के बाकी सदस्य एजाज के पास जाते है और उनसे उस घटना के बारे में पता करते है. तो एजाज उस बात से इंकार नहीं करते.
वीडियो में आप देख सकते है की एजाज और पवित्रा की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प नजर आ रही है. दोनों की इस केमिस्ट्री को देखकर साफ मालूम पड़ता है, कि एजाज और पवित्रा ने पुरानी कड़वी बातों को भुला दिया है और उनके बीच ट्यूनिंग सही हो गई है.