नए साल के मौके पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 1 जनवरी को एक्टर के ससुर राकेश चंद्रा स्वामी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. मौत की वजह स्ट्रोक बताई जा रही है.
PHOTO: SCREENGRAB
अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर हुआ, जिसमें करीबी परिवारवाले शामिल हुए. अर्जुन दुबई में परिवार संग न्यू ईयर वेकेशन पर थे, लेकिन ससुर के आईसीयू में भर्ती होते ही मुंबई लौट आए.
PHOTO: INSTAGRAM@ Screengrab
डॉक्टरों की सारी कोशिशों के बावजूद वो बच ना सके, जिससे परिवार सदमे में है. अर्जुन बिजलानी अपने ससुर राकेश चंद्रा स्वामी के अंतिम संस्कार में भावुक नजर आए.
PHOTO: YOGEN SHAH
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में अर्जुन अपने छोटे बेटे को कसकर गले लगाकर रोते दिखे. वो खुद को संभालते हुए बेटे को सांत्वना दे रहे थे. अर्जुन ने ससुर का पार्थिव शरीर कंधों पर उठाया.
PHOTO: YOGEN SHAH
पिता के निधन से अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी टूट गई हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो अपने पिता के पार्थिव शरीर को लेकर जा रही एंबुलेंस की ओर नंगे पैर दौड़ते हुई दिखीं.
PHOTO: YOGEN SHAH
नेहा बेहद परेशान और बेकाबू होकर रोती हुई एंबुलेंस के पीछे-पीछे जाती हुई नजर आ रही हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएं भेजीं और परिवार को ताकत देने की दुआएं मांगीं.
PHOTO: YOGEN SHAH
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन के ससुर एकदम फिट थे, डिनर करने वाले थे कि अचानक स्ट्रोक आ गया. इसके बाद उन्हें बेलव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां वो वेंटिलेटर पर थे. नेहा और अर्जुन दुबई जाने से पहले उनसे मिले थे, ये अचानक सदमा है. सब स्तब्ध हैं.
PHOTO: YOGEN SHAH