टीवी एक्टर अनुराग शर्मा अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड नंदिनी गुप्ता संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.अनुराग शर्मा की शादी 31 जनवरी को सम्पन्न होगी. अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है. साथ ही लाइफ के रोमांटिक मोमेंट भी शेयर किए हैं.
वीडियो पोस्ट कर अनुराग ने क्या लिखा?
वीडियो को अनुराग ने किस्मत कनेक्शन नाम दिया है. अनुराग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैं उससे प्यार करता था, जब से मैंने उसे पहली बार देखा. मैं और नंदिनी #ANUDINI ने अपनी लाइफ में लीप लेने का प्लान किया है. हम "शादी" नामक एक एडवेंचर करने के लिए तैयार हैं. दोस्तों और प्रशंसक अपना प्यार और आशीर्वाद देना जारी रखें क्योंकि हम इस जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं. #newbeginnings.”
View this post on Instagram
बता दें कि अनुराग और नंदिनी 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ही कभी खुलकर सामने नहीं आए. अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.
वर्क फ्रंट पर अनुराग को शो ये है मोहब्बतें से काफी पहचान मिली. इस शो में वो एक विलेन के किरदार में थे. उनके कैरेक्टर का नाम था परम. वो रमन भल्ला की बहन सिम्मी भल्ला के पति बने थे. शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा अनुराग पवित्र रिश्ता, कुमकुम भाग्य जैसे शोज भी कर चुके हैं. वहीं नंदिनी की बात करें तो वो पिछली बार शो ढाई किलो प्रेम में नजर आई थीं.