scorecardresearch
 

काम करो और मस्‍त रहो: रणबीर कपूर

'अनजाना अनजानी' में प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली बार आ रहे रणबीर कपूर उन्हें सबसे टेलेंटेड मानते हैं. पर दीपिका पादुकोण? बकौल रणबीर वे भी बुरी नहीं हैं.

Advertisement
X

'अनजाना अनजानी' में प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली बार आ रहे रणबीर कपूर उन्हें सबसे टेलेंटेड मानते हैं. पर दीपिका पादुकोण? बकौल रणबीर वे भी बुरी नहीं हैं.

प्रियंका के साथ जोड़ी खूब जमी है.
मेरी जोड़ी हर किसी के साथ जम जाती है. अपना काम करो और मस्त रहो.

प्रियंका में कुछ ऐसा, जो दूसरी हीरोइनों न में हो.
वे इस पीढ़ी की सबसे टैलेंटेड हीरोइन हैं और यह बात उन्होंने साबित की है. मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

कुछ पहले आपने ऐसा ही कुछ दीपिका के लिए कहा था?
दीपिका अपनी जगह हैं और बाकी अपनी जगह.

दोनों में से ज्‍यादा टैलेंटेड?
दोनों में तुलना करना सही नहीं है.

दीपिका के साथ काम करने में एतराज होगा आपको?
अरे नहीं, मुझे कोई एतराज नहीं है.

Advertisement
Advertisement