scorecardresearch
 

इरफान ने ठुकराया हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पिलबर्ग का ऑफर लेकिन क्यों?

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने अमेरिकी फिल्म निर्माता-निर्देशक स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म का ऑफर ठुकराने की वजह के बारे में बात की.

Advertisement
X

मंझे हुए एक्टर इरफान खान ने मशहूर अमेरिकी फिल्म निर्माता-निर्देशक स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म में इसलिए काम करने से इंकार कर दिया क्योंकि इसमें उन्हें अपने लिए 'ज्यादा संभावना नहीं' दिखी.

इरफान ने एक बयान में कहा, 'मुझे लगा कि इसमें एक एक्टर के रूप में मेरे करने के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं है. इसलिए मैंने इसके लिए ना कह दी, नहीं तो कौन स्टीवन स्पिलबर्ग के साथ काम नहीं करना चाहेगा?' स्पिलबर्ग की इस फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कार्लेट जोहानसन भी हैं. इरफान ने कहा कि उनके लिए किसी फिल्म के लिए हां या ना कहना, किसी धर्मसंकट से बढ़कर है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने करियर में एक ऐसे मुकाम पर हूं, जहां मैं हर भूमिका से अपने दर्शकों को चौंकाने और उन्हें कुछ देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मेरे लिए बतौर एक एक्टर कुछ बहुत अलग और दमदार चीज हो, जिसका किसी के पास कोई विकल्प नहीं होगा.'

Advertisement
Advertisement