नेशनल लॉकडाउन से अनलॉक की प्रक्रिया भले ही शुरु हो गई हो लेकिन कई सितारे अब भी हालातों के सामान्य ना होने के चलते नॉर्मल दिनों को मिस कर रहे हैं. विक्की कौशल ने भी हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म मसान के डायलॉग को ट्विस्ट करते हुए बताया है कि वे इस लॉकडाउन में कितना परेशान हो चुके हैं.
विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वे एक छोटी सी दूरबीन के साथ नजर आए. उन्होंने लिखा, इस दूरबीन के सहारे 2 किमी के दायरे से बाहर मौजूद अपने दोस्तों को देखने की कोशिश कर रहा हूं. ये लॉकडाउन आखिर खत्म क्यों नहीं होता है.
View this post on Instagram
Checking out on my peeps beyond 2kms! #mumbai #SaalaYehLockdownKaheKhatamNahiHotaBey
Advertisement
कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा हैं विक्की कौशल
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कुछ समय पहले फिल्म भूत में दिखाई दिए थे. इस हॉरर फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आई थीं. वे इसके अलावा करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. तख्त में विकी कौशल का बेहद महत्वपूर्ण किरदार होने जा रहा है.
इसके अलावा भी विक्की के पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे मानेकशॉ और सरदार उधम सिंह नाम की दो फिल्मों में काम कर रहे हैं जिसे लेकर बॉलीवुड में जबरदस्त बज बना हुआ है. पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह और साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ फील्ड मार्शल जनरल सैम मानेकशॉ की जिंदगी और उनके संघर्षों पर आधारित उधम सिंह और मानेकशॉ बायोपिक फिल्में है. सरदार उधम सिंह को अक्टूबर, पीकू और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्म बना चुके शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं मानेकशॉ को राजी और छपाक जैसी फिल्में बना चुकीं मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं.