अकाल तख्त के बाद अब विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने भी टीवी पर एक रियलिटी डांस शो में रावण बनकर थिरकने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह की आलोचना करते हुए एक स्थानीय अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कंचन माही ने मामले की सुनवाई सोमवार को तय की है. विहिप के पंजाब प्रवक्ता विजय सिंह भारद्वाज और अन्य ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि हरभजन और उनकी जोड़ीदार मोना सिंह ने जान बूझकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अखिल भारतीय राजपूत परिषद और बजरंग दल की पंजाब इकाई ने भी विहिप का साथ दिया है.
इससे पहले जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा था कि माथे पर तिलक लगाना, रावण की वेशभूषा धारण करना और सार्वजनिक तौर पर एक महिला के साथ थिरकना भद्दापन है. यह कई टीवी चैनलों पर दिखाया गया और सिख समाज ऐसे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेगा.