वरुण धवन अपनी फिल्म 'बदलापुर' को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. टीवी के लोकप्रिय शो CID में भी जल्द ही वरुण का बदला नजर आएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई सितारे सोनी चैनल के पुराने सीरियल सीआईडी में फिल्मों के प्रमोशन के लिए नजर आ चुके हैं. वरुण धवन सीआईडी के एक स्पेशल एपिसोड में अपनी बीवी के कत्ल का बदला लेते नजर आएंगे. इसमें उनका साथ देगी सीआईडी की टीम. बदलापुर में वरुण के अलावा यामी गौतम और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे.
'बदलापुर' कई वजहों से चर्चा में हैं. खबर आई थी कि बदलापुर के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने नवाज के लिए फिल्म में कोई डायलॉग रखे ही नहीं हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर किरदार को बखूबी निभाया भी है. फिल्म में करीना भी एक कैमियो करती नजर आएंगी.