scorecardresearch
 

इरफान की वो 5 फिल्में जिन्हें देख फिर हो जाएगा उनकी अदाकारी से प्यार

इरफान खान ने कई डायलॉग्स को अपने अभिनय से अमर कर दिया. कई ऐसी फिल्में रहीं जिनमें अपनी मौजूदगी से ही जबरदस्त प्रभाव डाला. जानते हैं इरफान खान की ऐसी ही टॉप 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर एक बार फिर उनकी अदाकारी से प्यार हो जाएगा.

Advertisement
X
इरफान खान और तब्बू
इरफान खान और तब्बू

इरफान खान वो कलाकार थे जो सिर्फ अपनी बोलती आंखों से दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने की काबिलियत रखते थे. उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं. उन्होंने कई डायलॉग्स को अपने अभिनय से अमर कर दिया. कई ऐसी फिल्में रहीं जिनमें अपनी मौजूदगी से ही जबरदस्त प्रभाव डाला. जानते हैं इरफान खान की ऐसी ही टॉप 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर एक बार फिर उनकी अदाकारी से प्यार हो जाएगा.

मकबूल

विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म शेक्सपीयर के मशहूर नाटक 'मैकबेथ' का हिंदी रुप. इस फिल्म में पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरी, तब्बू जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था. इन सबके बीच इरफान लीड किरदार मियां मकबूल की भूमिका से छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे.

Advertisement

हासिल

कॉलेज पॉलिटिक्स के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म में इरफान ने ग्रे शेड किरदार निभाया था. इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रणविजय सिंह के किरदार के लिए इरफान को बेस्ट ऐक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था और इस फिल्म के साथ ही इरफान अपने आपको बॉलीवुड में स्थापित करने में कामयाब हो गए थे.

पान सिंह तोमर

इरफान ने एक बार फिर तिग्मांशु धूलिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कमाल कर दिखाया था. मशहूर एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर का किरदार निभाकर वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे. एक टैलेंटेड एथलीट जिसे हालातों के चलते बीहड़ का डकैत बनना पड़ता है. इस फिल्म के लिए इरफान नेशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे.

द लंच बॉक्स

रितेश बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देश-विदेश में काफी तारीफ मिली थी और इसे कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था. फिल्म में इरफान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निमरत कौर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. मानवीय रिश्तों पर आधारित इस फिल्म में इरफान ने अकेले रहने वाले एक अधेड़ उम्र के शख्स का किरदार निभाया था जिसकी पत्नी का निधन हो जाता है.

हैदर

Advertisement

विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में रुहदार का किरदार निभाने वाले इरफान की इस फिल्म में एंट्री से ही फैंस रोमांचित हो उठते हैं. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू और केकेमेनन स्टारर इस फिल्म में इरफान अपने छोटे लेकिन पावरफुल रोल से दर्शकों का मन मोह लेते हैं.

Advertisement
Advertisement