scorecardresearch
 

थियेटर में अपनी ही फिल्म देखने पहुंची थी तारा सुतारिया, मिला था ऐसा रिएक्शन

हाल ही में तारा ने बताया था कि वे अपनी फिल्म देखने के लिए चुपके से थियेटर पहुंची थी लेकिन वहां पहुंचकर वे बेहद हैरान हुईं थी. जानिए क्यों

Advertisement
X
तारा सुतारिया
तारा सुतारिया

फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ ही तारा सुतारिया को बॉलीवुड ब्रेक मिला है. हालांकि इस फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले हैं लेकिन तारा के टैलेंट की काफी चर्चा है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक ऐसी घटना के बारे में बात की जो तारा के लिए काफी शॉकिंग था.

तारा ने एक घटना का जिक्र किया जब वे एक थियेटर में अपनी ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 देखने पहुंची थी. थियेटर में इस दौरान दो लड़कियां तारा की एक्टिंग को लेकर काफी हंसी मज़ाक करती नज़र आईं थी. उन्होंने कहा कि मैं दरअसल उन दोनों लड़कियों के नज़दीक ही बैठी हुई थी. उन्हें नहीं पता था कि मैं उनके पास में ही बैठी हुई हूं. फिल्म में एक सीन ऐसा था जहां मेरी एक्टिंग देखने के बाद वे मेरे बारे में बेहद भद्दी बातें कहने लगती हैं. फिल्म जब खत्म हुई और लाइट्स आईं तो मैंने उन्हें देखा. दोनों मुझे देखकर हैरान थीं लेकिन मैंने उन्हें सिर्फ थम्स अप किया और मैं वहां से चली गईं. हालांकि तारा ने इन कमेंट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. उन्होंने बॉलीवुड में बिना किसी कनेक्शन्स के फिल्म हासिल की है और वे अपने अप्रोच को लेकर काफी सकारात्मक है.

Advertisement

View this post on Instagram

The talk of the town? My new Bobbi Brown Crushed Liquid Lip in Juicy Date — a perfect day-to-night nude! I’m obsessing over this lush, hydrating formula. Are you? #BobbiBrownxTaraSutaria #BBAmbassador #CrushedLipColor 📸 @rohanshrestha 💕

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा के पास स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के बाद दो प्रोजेक्ट्स हैं. वे मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां में काम करने जा रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत और रितेश देशमुख के साथ नज़र आएंगी. इस फिल्म के अलावा तारा तेलुगू हिट फिल्म आरएक्स 100 के रीमेक में भी नज़र आएंगी. इस फिल्म के साथ ही सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अपनी बॉलीवुड की पारी शुरू करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement