scorecardresearch
 

रंगोली ने तापसी को कहा था सस्ती कॉपी, अब एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

रंगोली के सस्ती कॉपी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तापसी ने कहा कि 'जब आपको ट्रोल किया जा रहा होता है, इसका कहीं ना कहीं ये मतलब भी होता है कि आप मायने रखते हैं

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ना केवल अपनी फिल्मों के चयन से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं बल्कि वे अपने बिंदास एटीट्यूड से भी सुर्खियों में रहती हैं. तापसी हाल ही में कंगना की बहन रंगोली के साथ अपने बयानों को लेकर चर्चा में थीं. रंगोली ने तापसी को सस्ती कॉपी कहा था. इस मामले में अब तापसी ने बयान दिया है.

तापसी ने हाल ही में कैंसर से जूझ रहे बच्चों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुई थीं. रंगोली के सस्ती कॉपी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तापसी ने कहा कि 'जब आपको ट्रोल किया जा रहा होता है, इसका कहीं ना कहीं ये मतलब भी होता है कि आप मायने रखते हैं और अगर आप ट्रोल नहीं हो रहे होते हैं तो इसका मतलब है कि कोई भी आप अपना समय और एनर्जी बर्बाद नहीं करना चाहता है और आप किसी के लिए मायने नहीं रखते हैं. तापसी ने इस मुद्दे पर ये भी कहा था कि वे अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

When in Goa......

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

गौरतलब है कि कंगना रनौत की नई फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर आया तो फैंस की तरह एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी ये ट्रेलर पसंद आया था और उन्होंने ट्विटर पर कंगना की इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की थी. तापसी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ये बेहद कूल है!!!! इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थीं और ये बिल्कुल पैसा वसूल है!'

हालांकि रंगोली ने तापसी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान दें, वे कभी उसपर गौर नहीं करते और उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते. आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वो कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए.' रंगोली के इस बयान पर अनुराग कश्यप ने भी उन्हें लताड़ा था.

Advertisement
Advertisement