scorecardresearch
 

AIB सदस्य पर MeToo के आरोप के बाद अब तन्मय भट्ट ने कही डिप्रेशन की बात

पिछले अक्तूबर में एआईबी के एक सदस्य पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद से ही एआईबी को खत्म कर दिया गया. अब इस मामले में एआईबी के को-फाउंडर तन्मय भट्ट ने बात की है.

Advertisement
X
तन्मय भट्ट
तन्मय भट्ट

कॉमेडियन तन्मय भट्ट की सोशल मीडिया पर काफी फॉलोइंग है. वे एआईबी ग्रुप के सहारे डिजिटल कंटेंट में अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे थे हालांकि पिछले साल अक्तूबर में पूर्व एआईबी सदस्य पर कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद इस कंपनी को बंद कर दिया गया था जिसके बाद से ही तन्मय भट्ट सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हैं.

हाल ही में तन्मय ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि कैसे इस फैसले के बाद उनके मानसिक स्वास्थ्य पर फर्क पड़ा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की और लिखा कि मैं इस समय थोड़ी परेशानी में हूं. मुझे नहीं पता कि ये स्थिति कब सामान्य होगी लेकिन जब मैं बेहतर फील करूंगा तो उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करूंगा जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया है. खासकर उन लोगों को जिन्होंने इस दौर में मेरा साथ दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

I'm a bit of a mess. I don't know when I'll stop being a bit of a mess. But when I'm less of a mess, I will owe it to everybody who has written in being supportive. Especially those who've seen this mess up close. You know who you are.

A post shared by Tanmay Bhat (@tanmaybhat) on

एआईबी के को फाउंडर ने अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि काफी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मेरी जिंदगी में और एआईबी के मामले में क्या हो रहा है. मैं आखिर क्यों कॉमिकस्तान पर नहीं हूं, क्यों मैं स्टैंड अप नहीं कर रहा हूं, क्यों मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर रहा हूं तो मुझे लगा कि इस बारे में बात करनी चाहिए. मुझे लगता कि अक्तूबर में जो हुआ, उसके बाद से मैं मानसिक रूप से काफी परेशान महसूस कर रहा हूं और सोशल लाइफ फिर चाहे वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, ठीक ढंग से वो भूमिका नहीं निभा पा रहा हूं.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ज्यादातर काम एक ऐसी कंपनी के लिए किया जिसे लेकर हम काफी मेहनत से आगे बढ़ रहे थे, ऐसे में इस ऑफिस का अचानक खत्म हो जाना काफी दुखी करने वाला था और पिछले साल डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि मुझे क्लीनिकल डिप्रेशन है और मुझे लगा कि इस मामले में मुझे कुछ करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि अभी मैं इस स्थिति में हूं कि कंटेंट पर काम करूं. पिछले कुछ महीनों से ऐसी स्थिति है और मुझे कई बार लगता है कि क्या मैं दोबारा कभी पहले जैसा सामान्य हो पाऊंगा?

Advertisement

उनके इस शेयर के बाद म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने उनका समर्थन किया. उन्होंने लिखा - आप अपना समय लीजिए, कोई प्रेशर नहीं है और याद रखिए कि प्यार भरी दुनिया आपके लिए इंतजार में होगी. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी कमेंट करते हुए कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि आप शानदार तरीके से वापसी करेंगे.

Advertisement
Advertisement