scorecardresearch
 

हाथ में कैंची लिए तैमूर अली खान ने खेत में की फसल की कटाई, VIDEO

तैमूर अली खान अपने क्यूट वीडियोज की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे खेत में टाइम पास करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

तैमूर अली खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. तैमूर पहले अपनी क्यूट तस्वीरों के लिए ज्यादा चर्चा में रहते थे. उनकी एक मुस्कुराहट जब कैमरे में कैद होती थी तो प्रशंसकों का दिल खुश हो जाता था. मगर आजकल तैमूर अपनी तस्वीरों से कम बल्कि फनी और क्यूट एक्टिविटीज की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं.

हाल ही में तैमूर के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें तैमूर खेत में फसलों की छटाई करते और सब्जियां काटते नजर आ रहे हैं. उनके ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तैमूर के ये वीडियो चंडीगढ़ के हैं. दरअसल इन दिनों करीना कपूर खान चंडीगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी दौरान तैमूर तरह-तरह की एक्टिविटीज से अपना टाइम पास कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर के हाथ में एक कैंची है और वे खेत में सब्जियां काटने में मगन हैं. तैमूर के साथ शेफ को भी देखा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Little Taimur is having a busy Sunday as he plucks organic veggies form the farm #taimuralikhan #taimur #timtim #starkid #fun #veggies #farm #cute #beautiful #bollywoodupdates #bollywood

A post shared by First Media Pvt Ltd (@bollywoodunlocked_) on

View this post on Instagram

Good Morning 😘😘😘❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

Family affair ❤️ #newbrandshoot #vectuspipes #vectustanks @versis_entertainment

A post shared by Poonam Damania (@poonamdamania) on

वायरल वीडियो: फोटोशूट करा रहे थे सैफ-करीना, असिस्टेंट संग खेलते दिखे तैमूर

एक्ट्रेस ने कहा- बेडरूम सीन्स करके थक चुकी, अच्छा रोल दो फीस कम कर लूंगी

इसके पहले सैफ अली खान और करीना कपूर खान की फोटोशूट के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तस्वीर में तैमूर अली खान कोरियोग्राफर की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो ये फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है.

तीसरी बार साथ दिखेगी दोनों की जोड़ी

तीसरी बार आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी किसी फिल्म में काम करती नजर आएगी. दोनों इससे पहले तलाश और 3 ईडियट्स जैसी फिल्मों में साथ काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement