scorecardresearch
 

तारक मेहता: जब राज को फैमिली ने पहली बार टीवी पर देखा तो कैसा था रिएक्शन?

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज जेठालाल के बेटा का किरदार निभा रहे हैं. शो का टेलीकास्ट भले ही अभी नहीं हो रहा है लेकिन राज ने यादें साझा की हैं.

Advertisement
X
राज अंदकत
राज अंदकत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए एपिसोड्स का टेलीकास्ट इन दिनों नहीं हो रहा है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण सभी शोज की शूटिंग बंद है. टीवी पर शो के पुराने एपिसोड्स दिखाए जा रहे हैं. शो जब से शुरू हुआ है कई कलाकार काफी मशहूर हुए हैं. जेठालाल, दयाबेन कैरेक्टर के बाद सबसे ज्यादा फेमस कैरेक्टर टपु है. बड़े टपु का रोल फिलहाल राज निभा रहे हैं. शो का टेलीकास्ट भले ही नहीं हो रहा है लेकिन उन्होंने यादें साझा की हैं.

राज ने बताया है कि जब उनके घर वालों ने पहली बार टीवी पर देखा था तो उनका क्या रिएक्शन था. टेलीचक्कर से बातचीत के दौरान राज ने कहा, ''मेरी मां शुरू से ही मुझे ऑन स्क्रीन पर देखना चाहती थीं. वे मुझे कई ऑडिशंस में ले जाती थीं. मेरी जर्नी इसी तरह शुरू हुई थी. ''

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब घर वालों ने मुझे पहली बार टीवी प देखा तो सबकी आंखों में आंसू थे. एक बार मैंने ऐसे ही कह दिया था कि मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करूंगा. जब मेरे घर वालों ने मुझे इस शो में देखा तो उनकी आंखों में आंसू थे. ये एक यादगार पल था.

ऋषि कपूर के जाने से दुखी लता, बोलीं- वापस आ जाओ जैसे कर्ज फिल्म में आए थे

लॉकडाउन में हेयर स्टाइलिस्ट बने सैफ अली खान, खुद ही काटे तैमूर के बाल

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज जेठालाल के बेटा का किरदार निभा रहे हैं. टपु का कैरेक्टर पहले भव्य गांधी प्ले करते थे. वे शो में टपु के बचपन से बड़े होने तक का कैरेक्टर प्ले किया था. हालांकि, कहा जाता है कि गुजराती फिल्मों में काम करने के लिए भव्य गांधी ने ये छोड़ा था जिसके बाद टपु के तौर पर राज की एंट्री हुई थी.

राज ने पहले शो में कैमियो रोल के लिए दिया था ऑडिशन

इससे पहले राज ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने शुरू में कैमियो रोल के लिए ऑडिशन दिया था. मैं और मेरे पैरेंट्स शो के फैन हैं. मैं शो में एक कैरेक्टर रोल के ऑडिशन के लिए गया था. शो के सेट पर मैंने दिशा वकानी सहित कई सितारों को देखा. हालांकि, मैं किसी के साथ सेल्फी नहीं ले पाया. मेरी मां इससे बहुत निराश हुई थी. उन्होंने मुझसे सेल्फी न लेने के पीछे का कारण पूछा तो मैंने कहा कि मैं एक दिन उन लोगों के साथ काम करूंगा. फाइनली अब में शो का हिस्सा हूं.

Advertisement
Advertisement