बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड सदमे में है. 34 साल के सुशांत ने आत्महत्या कर ली है. वे ना केवल एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि उनकी ब्रह्रांड से जुड़े रहस्यों में गहरी दिलचस्पी थी. यही कारण है कि उन्होंने अपने घर में एक एडवांस टेलीस्कोप भी रखा हुआ था. दरअसल सुशांत एस्ट्रोफिजिक्स और तारों की दुनिया में काफी दिलचस्पी रखते थे.
यही कारण है कि उन्होंने LX-600 नाम का टेलीस्कोप खरीदा था. इस टेलीस्कोप को दुनिया के सबसे एडवांस टेलीस्कोप में से एक माना जाता है. इस टेलीस्कोप को एस्ट्रोफोटोग्राफी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जाता रहा है. सुशांत ने अपने इस टेलीस्कोप को अपने सी फेसिंग घर के बाहर लगाया हुआ था और इसके सहारे वे शनि ग्रह के छल्ले तक देख सकते थे. सुशांत के पास थियोरेटिकल फिजिक्स की लगभग 125 किताबें थीं और वे हमेशा से ही ब्लैक होल और वॉर्म होल से जुड़ी थ्योरीज को लेकर काफी पैशनेट रहे थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उनकी एस्ट्रोफिजिक्स में ये दिलचस्पी कॉलेज के दिनों से ही थी. गौरतलब है कि सुशांत की आत्महत्या से फैंस के साथ ही साथ बॉलीवुड भी काफी सदमे में है. पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. अप्रैल के महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे लेजेंडरी कलाकारों का निधन हुआ था. वही हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हुआ था.