scorecardresearch
 

सुशांत को आसमां से था ऐसा लगाव कि खरीद डाला था देश का सबसे एडवांस टेलीस्कोप

सुशांत ना केवल एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि उनकी ब्रह्रांड से जुड़े रहस्यों में गहरी दिलचस्पी थी. यही कारण है कि उन्होंने अपने घर में एक एडवांस टेलीस्कोप भी रखा हुआ था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड सदमे में है. 34 साल के सुशांत ने आत्महत्या कर ली है. वे ना केवल एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि उनकी ब्रह्रांड से जुड़े रहस्यों में गहरी दिलचस्पी थी. यही कारण है कि उन्होंने अपने घर में एक एडवांस टेलीस्कोप भी रखा हुआ था. दरअसल सुशांत एस्ट्रोफिजिक्स और तारों की दुनिया में काफी दिलचस्पी रखते थे.

यही कारण है कि उन्होंने LX-600 नाम का टेलीस्कोप खरीदा था. इस टेलीस्कोप को दुनिया के सबसे एडवांस टेलीस्कोप में से एक माना जाता है. इस टेलीस्कोप को एस्ट्रोफोटोग्राफी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जाता रहा है. सुशांत ने अपने इस टेलीस्कोप को अपने सी फेसिंग घर के बाहर लगाया हुआ था और इसके सहारे वे शनि ग्रह के छल्ले तक देख सकते थे. सुशांत के पास थियोरेटिकल फिजिक्स की लगभग 125 किताबें थीं और वे हमेशा से ही ब्लैक होल और वॉर्म होल से जुड़ी थ्योरीज को लेकर काफी पैशनेट रहे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Wow just look at this beauty! 🔭 #lookingUp

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

View this post on Instagram

Dark Energy that is responsible for our universe to expand at an accelerating rate forms around 68% of the universe. Dark Matter on the other hand that is responsible for the formation of our ordered galaxies in this chaos of expanse, forms around 27% of the universe. They together are two most famous and mysterious known-Unknowns that we know of. That means, if we take everything from our daily experience, everything that we know about, it’s made of atoms and all of that adds up to only 5 percent of the universe. Our reality is not what actually reality seems to be.✨ #perspectives #waysofseeing #fabricoftheuniverse #darkmatter #darkenergy

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

उनकी एस्ट्रोफिजिक्स में ये दिलचस्पी कॉलेज के दिनों से ही थी. गौरतलब है कि सुशांत की आत्महत्या से फैंस के साथ ही साथ बॉलीवुड भी काफी सदमे में है. पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. अप्रैल के महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे लेजेंडरी कलाकारों का निधन हुआ था. वही हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हुआ था.

Advertisement
Advertisement