scorecardresearch
 

सुशांत केस: 56 लोगों से सवाल-जवाब, 300 घंटे पूछताछ, ऐसी थी मुंबई पुलिस की जांच

मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में 300 घंटे की पूछताछ की थी और 56 लोगों से सवाल-जवाब का सिलसिला किया गया था. बड़े सेलेब्स से लेकर परिवार के सदस्यों तक, हर किसी से पूछताछ की गई थी.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को हरी झंडी दे दी है. अब इस केस में ना मुंबई पुलिस कोई जांच करेगी और ना ही बिहार पुलिस, पूरा मामला सीबीआई देखेगी और इन दोनों राज्यों की पुलिस को सिर्फ सहयोग करना होगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि मुंबई पुलिस ने जांच नहीं की थी या फिर पूछताछ नहीं हुई थी. मुंबई पुलिस को आलोचना का सामना जरूर करना पड़ा है, लेकिन अगर केस पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि मुंबई पुलिस की जांच का दायरा भी काफी बड़ा था.

मुंबई पुलिस ने 300 घंटे की पूछताछ की थी और 56 लोगों से सवाल-जवाब का सिलसिला किया गया था. बड़े सेलेब्स से लेकर परिवार के सदस्यों तक, हर किसी से पूछताछ की गई थी. वहीं अगर घटना वाले दिन की बात करें तो मुंबई पुलिस को सुशांत की मौत की बात हरियाणा के IPS ऑफिसर ओपी शर्मा की तरफ से कही गई थी. इसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन से एक टीम रवाना की गई. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही सुशांत की बॉडी को नीचे उतार लिया गया था. बताया गया कि बार-बार जब दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया था तब सुशांत के नौकरों ने उनकी बहन मीतू सिंह को फोन मिलाया था.

Advertisement

लेकिन मीतू सिंह के पहुंचने से पहले ही सिद्धा्र्थ पिठानी ने ताला तोड़ने वाले को बुला लिया था. उन्होंने ही अपने कुछ साथियों संग सबसे पहले सुशांत की बॉडी देखी थी. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर कुछ छेड़छाड़ की गई थी, लेकिन परिवार या फिर किसी दोस्त ने कोई शक जाहिर नहीं किया था. अब इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी. शुरूआती जांच में पुलिस ने इसे एक सुसाइड का मामला बताया था. पुलिस ने उसे सुसाइड अटॉप्सी रिपोर्ट के आधार पर बताया था.

अटॉप्सी रिपोर्ट

रिपोर्ट में बताया गया था कि सुशांत की बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं थे, उनके नाखून भी एकदम साफ थे. उनके पेट में सिर्फ अनार जूस मिला था, किसी भी तरह का खाना नहीं था. रिपोर्ट से ये भी साफ हो गया था कि सुशांत को कोई जहर नहीं दिया गया था. उनकी मौत की वजह दम घुटना ही बताई गई. अब पुलिस ने अपनी पूरी जांच के दौरान इसी रिपोर्ट पर भरोसा जताया था.

वैसे पुलिस की जांच भी इस मामले में कई तरफ एक साथ दौड़ी थी. अब क्योंकि इस केस में रोज समीकरण बदल रहे थे, इसलिए जांच का दायरा भी वैसे ही आगे बढ़ता दिखा. पुलिस नेपोटिज्म से लेकर सुशांत की आर्थिक स्थिति तक, हर पहलू पर जांच की थी.

Advertisement

नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया

सुशांत मामले में नेपोटिज्म का मुद्दा बार-बार लाया गया. खबरें तो ऐसी भी सामने आईं कि सुशांत को कई फिल्मों से निकाला गया था. इसी का नतीजा रहा कि मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली जैसे लोगों से पूछताछ की. महेश भट्ट से भी सवाल जवाब किए गए थे. लेकिन बाद में जब सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ FIR दर्ज करवाई तब ये मामला पूरा बदल गया. नेपोटिज्म वाला एंगल भी कमजोर पड़ता दिखा.

सुशांत के खिलाफ निगेटिव आर्टिकल

सुशांत की मौत के बाद ये बात भी सामने आई थी कि कुछ मौकों पर एक्टर के खिलाफ भी कई तरह के लेख लिखे गए थे. कभी उनकी फिल्म की बुराई की गई तो कभी उनकी एक्टिंग की. मुंबई पुलिस ने इस पहलू पर भी कुछ लोगों से पूछताछ की थी. पुलिस ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से भी सवाल पूछे थे क्योंकि उन्होंने सुशांत के खिलाफ कई आर्टिकल लिखे थे. वहीं बताया गया कि 12 जून को भी एक न्यूज पोर्टल पर सुशांत के खिलाफ निगेटिव खबर चलाई गई थी. ऐसा बताया जाता है कि सुशांत इन खबरों से परेशान हो जाया करते थे. यहीं सब देखते हुए पुलिस ने जांच के दौरान कुछ लोगों से सवाल-जवाब किए थे. 5 पत्रकारों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए गए थे.

Advertisement

आर्थिक पहलू

सुशांत की मौत के बाद ऐसे कयास भी लगाए गए कि वे आर्थिक रूप से परेशान चल रहे थे. उनके पास पैसों की कमी थी. लेकिन पुलिस जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया था. पुलिस जांच में तो उल्टा ये पता चला था कि सुशांत को फिल्मों की कोई कमी नहीं थी. वो रूमी जाफरी संग एक फिल्म पर काम करने जा रहे थे. उस फिल्म के लिए उन्हें 15 करोड़ तक ऑफर हो रहे थे. लेकिन फिर भी पुलिस ने सुशांत के अकाउंटटेंट, बिजनेस मैनेजर से पूछताछ की थी. सुशांत के नौकरों के जरिए भी ये बात सामने आई थी कि एक्टर खर्चे कम करना चाहते थे.

दुश्मनी वाला एंगल

नेपोटिज्म के साथ ही जुड़ा था ये दुश्मनी वाला एंगल. सुशांत की मौत के बाद जब नेपोटिज्म पर डिबेट तेज हुई, तब ऐसी खबरें सामने आईं कि एक्टर के रिश्ते बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों संग ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे थे. लेकिन सुशांत के परिवार या फिर उनके दोस्तों के जरिए इस कुछ भी नहीं बताया गया था. वहीं पुलिस ने जब कुछ डायरेक्टर्स और एक्टर से पूछताछ की, तब इन खबरों में कोई दम नहीं दिखा.

दिशा सालियान से कनेक्शन

सुशांत मामले में इस थ्योरी को काफी हवा दी गई थी. सोशल मीडिया पर तो कई मौकों पर ये दावा किया गया कि दिशा सिलियान की मौत का लिंक सुशांत की मौत से था. लेकिन पुलिस को अपनी जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला था. बताया गया था कि दिशा की मौत के बाद सुशांत काफी परेशान हो गए थे. उनकी परेशानी का कारण ये था कि वे याद नहीं कर पा रहे थे कि दिशा कौन थी और कब उन्होंने उनके साथ काम किया था. बताया जाता है कि दिशा की सुशांत से सिर्फ एक ही बार मुलाकात हुई थी. वो मुलाकात भी दिशा के बॉस उदय सिंह गौरी के जरिए हुई थी.

Advertisement

सुशांत और डिप्रेशन

रिया चक्रवर्ती ने अपने बयानों कई बार इस बात का जिक्र किया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे. वे एक मानसिक बीमारी से लड़ रहे थे. सुशांत के साइकेट्रिस्ट से भी बातचीत की गई थी और उनकी दवाइयों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गई थी. रिया ने भी अपने बयान में बताया था कि जब वे सुशांत संग यूरोप ट्रिप पर गई थीं, तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ था कि वो मानसिक रूप थोड़े परेशान थे. यूरोप में दोनों इटली के एक 600 साल पुराने होटल में रहे थे जहां पर कई सारी पुरानी पेटिंग थी. ऐसी ही एक पेटिंग को देख सुशांत थोड़ा परेशान हो गए थे. मुंबई आने के बाद सुशांत की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी. वहीं मौत से कुछ दिन पहले से ही उन्होंने अपनी दवाई तक लेना छोड़ दिया था. बताया तो ये भी गया था कि सुशांत की वजह से रिया भी डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. पुलिस ने इस पहलू पर काफी जांच की थी.

रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!

'हिंदू त्योहार पर क्यों नहीं करते विश', यूजर के सवाल पर दिलजीत दोसांझ ने दिया ये जवाब

Advertisement

सुशांत के फोन की जांच

मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के फोन की भी जांच की थी. पुलिस पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने एक्टर का मोबाइल FSL को नहीं दिया था. लेकिन पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के साइबर सैल को सुशांत का फोन दिया था. लेकिन उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के हाथ कुछ भी पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा था. अब ये जांच सीबीआई करने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि मुंबई पुलिस जांच में सीबीआई का सहयोग करेगी.

Advertisement
Advertisement