scorecardresearch
 

कभी राधे मां तो कभी अजान, सोनू निगम के वो बेबाक बयान जिनपर हुआ विवाद

सोनू के म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में बनाए वीडियो की चर्चा हर तरफ हो रही है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उनकी कही किसी बात ने सुर्खियों में जगह बनाई हो. आइए आपको बताते हैं सोनू निगम के कुछ विवादित बयानों के बारे में, जिनके चर्चे खूब हुए.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी को गहरा धक्का लगा है. इस घटना के बाद धीरे-धीरे कई सेलिब्रिटी फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव और पॉलिटिक्स से पर्दा उठा रहे हैं. सिंगर सोनू निगम ने भी हाल ही में एक वीडियो शेयर कर म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े राज खोले. उन्होंने वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमाने वाली म्यूजिक कंपनियों का जिक्र किया है.

सोनू के इस वीडियो की चर्चा हर तरफ हो रही है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उनकी कही किसी बात ने सुर्खियों में जगह बनाई हो. आइए आपको बताते हैं सोनू निगम के कुछ विवादित बयानों के बारे में, जिनके चर्चे खूब हुए.

राधे मां के बारे में ट्वीट

कुछ सालों पहले राधे मां के कपड़ों और लाइफस्टाइल को लेकर कई सवाल उठे थे. सोनू ने इसके बदले समाज पर सवाल उठाते हुए मां काली का उदाहरण दे दिया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ. उन्होंने कहा था कि मां काली भी छोटे कपड़े पहनती थीं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा, अब राधे मां पर सब सवाल उठा रहे हैं. ये शर्मनाक बात है. सोनू की इस बात से लोग भड़क गए थे, जिसके बाद सिंगर को सफाई देनी पड़ी थी.

Advertisement

करण जौहर से ट्विटर पर हुई लड़ाई

करण जौहर और सोनू निगम के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी. लेकिन फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में मोहम्मद रफी का मजाक उड़ने पर उन्होंने करण जौहर को ट्विटर के जरिए खूब खरी-खरी सुनाई थी. इसका जवाब करण ने भी दिया था. दोनों के बीच हुई शब्दों की लड़ाई के चर्चे खूब हुए थे.

भूमि पेडनेकर ने लिखी सुशांत के लिए कविता, बोलीं- तुम याद आओगे SSR

नमाज से सिर में होता है दर्द- सोनू

सोनू निगम के सबसे विवादित बयानों में से एक था उनका नमाज के बारे में बोलना. सोनू ने कहा था कि सुबह-सुबह अजान की आवाज सुनने से उनके सिर में दर्द हो जाता है. उन्होंने कहना ये था लाउडस्पीकर्स को बैन कर देना चाहिए. लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोनू की निंदा हुई, उन्हें गंजा करवाया गया, उन्होंने माफी भी मांगी.

मनोज बाजपेयी की फिल्म भोसले का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगा वर्ल्ड प्रीमियर

रियलिटी शोज पर बोले थे सोनू

लॉकडाउन के समय में सोनू निगम ने काफी वीडियो शेयर किए. इनमें से एक में उन्होंने भारतीय टीवी पर होने वाली बातों का खुलासा किया था. सोनू ने बताया था कि कैसे टीआरपी के लिए कंटेस्टेंट्स और जजों से अजब-गजब काम करवाए जाते हैं. साथ ही कैसे दर्शकों को इमोशनल करके व्यूज बढ़ाएं जाते हैं. सोनू ने ये सब एक लाइव चैट के दौरान बोला था जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement