साजिद खान अस्सी के दशक की हिट फिल्म हिम्मतवाला का रीमेक क्या बना रहे हैं वे उसी दौर के जादू को जिंदा करने में लगे हैं. अब उन्होंने एक डिस्को सांग थैंक गॉड इट्स फ्राइडे में सोनाक्षी को लिया है और उन्हें श्रीदेवी और परवीन बॉबी जैसा रेट्रो लुक दिया है.
सोनाक्षी का कॉस्ट्यूम फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. गोल्डन ड्रैस और हेडबैंड के साथ सोनाक्षी को देखने का यह पहला मौका होगा. उन्हें देखकर शान फिल्म की परवीन बॉबी के प्यार करने वाले... गीत की याद ताजा हो जाती है.

एक अन्य लुक में काली टाइट पैंट, जैकेट और बूट पहने हुए हैं जो बिल्कुल श्रीदेवी की फिल्म चालबाज़ के डिस्को लुक जैसा है.
सोनाक्षी ने इस लुक के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मनीष ने बेहतरीन काम किया है और मुझे अपने दोनों ही लुक बेहद पसंद हैं. शूटिंग से पहले मैंने इन दोनों गीतों के वीडियो अच्छे से देखे थे. उस समय की डांसिंग और माहौल को समझने के लिए मैंने वेनिटी वैन में और भी कई गीत देखे.’
लुक देखकर उनकी मेहनत का अंदाजा लग ही जाता है. वैसे भी पटाखा लग रही हैं सोनाक्षी.