अपनी पहली ही फिल्म में एक दिव्यांग क्रिकेटर की भूमिका निभाकर चर्चा बटोरने वाले श्रेयस तलपड़े ने लगभग डेढ़ दशक के करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वे कभी भी अपनी डेब्यू फिल्म के स्तर की सफलता को दोहरा नहीं सके. नागेश कुकनूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम रोल निभाया था. वे पोस्टर बॉयज के साथ अपनी डायरेक्शन की पारी भी खेल चुके हैं. मजेदार बात ये है कि फिल्मी प्रोफेशन में काम करने वाले श्रेयस की लवस्टोरी भी एकदम फिल्मी है. आज उनके जन्मदिन पर जानें उनकी लवस्टोरी की दिलचस्प कहानी.
कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, गुड न्यूज में साथ आएंगी नजर
श्रेयस को हुआ था लव एट फर्स्ट साइट वाला प्यार
श्रेयस तलपड़े ने अपनी पत्नी दीप्ति के साथ पहली मुलाकात की घटना शेयर की थी. उन्होंने बताया- मुझे उनके कॉलेज में एक इंवेट के लिए इन्वाइट किया गया था. वो एक सेलेब्रिटी के तौर पर मेरा पहला इंवेट था. साल 2000 में रिलीज हुए मेरा पहला मराठी शो काफी लोकप्रिय हुआ था. मेरे किरदार को भी लोगों ने खूब सराहा था. वो एक ऐसा कॉलेज फेस्टिवल था जिसमें सेलेब्स 15-20 मिनटों के लिए आते थे. तो मैं काफी उत्साहित था. इसी कॉलेज में मेरी दीप्ति से मुलाकात हुई थी और मैं पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठा था. मैंने इससे पहले किसी को डेट भी नहीं किया था और ये मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि मैंने जिस पहली लड़की को डेट किया वही आगे चलकर मेरी हमसफर बनीं.
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO
इकबाल, डोर और वेलकम टू सज्जनपुर जैसी गंभीर और मीनिंगफुल फिल्में करने के बाद श्रेयस ने कॉमेडी फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया था. उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड का रोल निभाया था. इसके बाद वे अपना सपना मनी मनी और गोलमाल जैसी फिल्मों में भी कॉमेडी करते नजर आए. साल 2017 में उन्होंने अपने डायरेक्शन पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म पोस्टर बॉयज का निर्देशन किया था. इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए थे. इस फिल्म में श्रेयस ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
श्रेयस कटरीना कैफ के बहुत बड़े फैन हैं और भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं. वहीं उनकी पत्नी को करीना कपूर खान काफी पसंद है. श्रेयस गोलमाल सीरीज में करीना के साथ काम कर चुके हैं.