गुरदासपुर से सनी देओल और मथुरा सीट से हेमामालिनी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देओल परिवार में डबल सेलिब्रेशन का माहौल है. इस जीत पर शोभा डे ने खुशी जाहिर करते हुए लालू यादव-अरविंद केजरीवाल और जेडीएस पर तंज कसा है. लेकिन शोभा का ये ट्वीट उन पर ही भारी पड़ गया है. यूजर्स उन्हें पुराने मैसेज कॉपी नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.
दरअसल, शोभा डे ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, सनी देओल जीत गए, हेमा मालिनी जीत गईं. केजरीवाल, जेडीएस और आरजेडी से ज्यादा सांसद तो धर्मेंद्र के घर में हैं.
Hema Malini won
Sunny Deol won
Dharmendra has more MPs at home than AAP or JDS or RJD in Parliament
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 26, 2019
शोभा डे के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है. कई यूजर्स ने शोभा को पुराने मैसेज को ट्वीट नहीं करने की सलाह दी है.
एक यूजर ने लिखा, पहली बार आपने सही बोला, लेकिन ये व्हाट्सअप के पुराने मैसेज ट्वीट करना बंद करो.
एक यूजर ने लिखा, फिर से ट्वीट चोरी करके पोस्ट कर दिया. किसी ने लिखा, आंटी प्लीज ये पुराने मैसेज का कॉपी पेस्ट आपको शोभा नहीं देता है.
Copy paste from Watsapp forward.
— Shilpa Gupta (@iamsc0rpi0) May 26, 2019
Shobhaa De.....tu rehne de
— 🚩Harbir Singh Suri🇮🇳 (@HarbirSinghSuri) May 26, 2019
It's not her original. Picked up from WhatsApp gossip.
— Rajesh Gupta (@imrajesh) May 27, 2019
Lalu Supporter after seeing this Tweet pic.twitter.com/bI5pVoSHh4
— SAIBAL GD 🇮🇳🚩 (@getsaibal) May 27, 2019
madam tweet to original kar dijiye...
— ସୀତାରାମ ନାୟକ (India Matters) (@iamsitaram) May 26, 2019
बता दें शोभा डे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा में रही एवेंजर्स एंडगेम फिल्म को बोरिंग बताया था. शोभा डे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''एवेंजर्सः एंडगेम. कभी शुरू नहीं होना चाहिए था. एवेंजर्स को पसंद करने वालों के साथ मजाक किया गया है. यह अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है.'' इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.