scorecardresearch
 

शोभा डे ने उड़ाया लालू-केजरीवाल का मजाक, खुद ही हो गईं ट्रोल

गुरदासपुर से सनी देओल और मथुरा सीट से हेमा माल‍िनी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देओल पर‍िवार में डबल सेल‍िब्रेशन का माहौल है. इस जीत पर शोभा डे ने खुशी जाह‍िर करते हुए लालू यादव-अरव‍िंद केजरीवाल और जेडीएस पर तंज कसा है.

Advertisement
X
शोभा डे
शोभा डे

गुरदासपुर से सनी देओल और मथुरा सीट से हेमामाल‍िनी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देओल पर‍िवार में डबल सेल‍िब्रेशन का माहौल है. इस जीत पर शोभा डे ने खुशी जाह‍िर करते हुए लालू यादव-अरव‍िंद केजरीवाल और जेडीएस पर तंज कसा है. लेकिन शोभा का ये ट्वीट उन पर ही भारी पड़ गया है. यूजर्स उन्हें पुराने मैसेज कॉपी नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.

दरअसल, शोभा डे ने रविवार को ट्वीट करते हुए ल‍िखा, सनी देओल जीत गए, हेमा  माल‍िनी जीत गईं. केजरीवाल, जेडीएस और आरजेडी से ज्यादा सांसद तो धर्मेंद्र के घर में हैं.

शोभा डे के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है. कई यूजर्स ने शोभा को पुराने मैसेज को ट्वीट नहीं करने की सलाह दी है.

Advertisement

एक यूजर ने ल‍िखा, पहली बार आपने सही बोला, लेकिन ये व्हाट्सअप के पुराने मैसेज ट्वीट करना बंद करो.

एक यूजर ने ल‍िखा, फिर से ट्वीट चोरी करके पोस्ट कर द‍िया. किसी ने ल‍िखा, आंटी प्लीज ये पुराने मैसेज का कॉपी पेस्ट आपको शोभा नहीं देता है.

बता दें शोभा डे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में रहती हैं. बीते द‍िनों उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा में रही एवेंजर्स एंडगेम फिल्म को बोर‍िंग बताया था.  शोभा डे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''एवेंजर्सः एंडगेम. कभी शुरू नहीं होना चाहिए था. एवेंजर्स को पसंद करने वालों के साथ मजाक किया गया है. यह अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है.''  इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement