scorecardresearch
 

गौरी खान ने दिखाया मन्नत के भीतर कैसा है उनका वर्कप्लेस, देखें INSIDE वीडियो

वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उनके बंगले मन्नत की ऊपरी मंजिल से शूट किया गया है.

Advertisement
X
गौरी खान
गौरी खान

सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने वर्कप्लेस की कुछ झलकियां फैन्स के साथ साझा की हैं. वीडियो में गौरी पेंटिंग जैसे किसी काम में मशगूल नजर आ रही हैं. खिड़की से सामने समंदर का खूबसूरत नजारा दिख रहा है जो वाकई दिल लुभाने वाला है.

वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उनके बंगले मन्नत की ऊपरी मंजिल से शूट किया गया है. वीडियो में गौरी के सामने मेज पर बहुत तरह के रंग फैले नजर आ रहे हैं और बहुत से पेंट ब्रश और ग्लू भी फैला दिख रहा है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की काफी तारीफ की है.

View this post on Instagram

Advertisement

Using my time in quarantine to work on my next projects. Creativity can be quite therapeutic. Here’s some abstract art... Acrylic on canvas. #gaurikhandesigns

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

View this post on Instagram

Using my time in quarantine to work on my next projects. Creativity can be quite therapeutic. Here’s some abstract art... Acrylic on canvas. #GauriKhanDesigns

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरी ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "क्वारनटीन में अपने वक्त का इस्तेमाल अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर काम करने में कर रही हूं. रचनात्मकता कई बार इलाज की तरह काम करती है. ये रही थोड़ी सी एब्सट्रैक्ट आर्ट... कैनवास पर फैला एक्रैलिक. गौरी खान डिजाइन्स. अपनी एक दूसरी पोस्ट में गौरी ने तस्वीरें साझा की हैं.

असुर के बाद अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगी रिद्धि डोगरा, ऐसा है किरदार

बिग बॉस 14 होगा लॉकडाउन स्पेशल, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी फोन ले जाने की छूट!

शाहरुख को मिस कर रहे फैन्स

तस्वीरों में गौरी कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके पीछे खूबसूरत बैकग्राउंड दिख रहा है. सामने मेज पर पेंटिंग्स रखी हैं और दूसरी तस्वीर में वही पेंटिंग्स दीवारों पर टंगी नजर आ रही हैं. तस्वीरों को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने गौरी से शाहरुख खान की फिल्मों को मिस करने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement