scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने आज तक नहीं देखी अपनी फिल्म स्वदेश, क्या है इसकी वजह?

शाहरुख खान ने फिल्म स्वदेस में मोहन भार्गव का किरदार निभाया था. ये उनके अभी तक के सबसे बढ़िया, असली और प्यारे किरदारों में से था. आज के समय में स्वदेस को कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि खुद शाहरुख खान ने स्वदेस कभी नहीं देखी है?

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

भले ही आप शाहरुख खान के फैन हों या ना हों लेकिन आपने उनकी फिल्म स्वदेस जरूरी देखी होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के काम की खूब तारीफ हुई थी और आज तक इसे उनकी बेस्ट परफॉरमेंस में गिना जाता है. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं.

शाहरुख ने नहीं देखी स्वदेस

शाहरुख खान ने इस फिल्म में मोहन भार्गव का किरदार निभाया था. ये उनके अभी तक के सबसे बढ़िया, असली और प्यारे किरदारों में से था. आज के समय में स्वदेस को कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि खुद शाहरुख खान ने स्वदेस कभी नहीं देखी है?

खुद शाहरुख ने एक बार इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि स्वदेस को बनना उनके लिए किसी इमोशनल एक्सपीरियंस था. शाहरुख खान ने कहा, 'स्वदेस को बनाना मेरे लिए इतना बढ़िया और ताकतवर इमोशनल एक्सपीरियंस था कि मैंने कभी रिलीज के बाद फिल्म को देखा ही नहीं. मैं उस एहसास को खत्म नहीं होने देना चाहता था.'

Advertisement

स्मृति ईरानी की पोस्ट पर एक साथ आया सास बहू परिवार, शेयर किया वीडियो

पाताल लोक: फेक न्यूज का होगा पर्दा फाश, अब एंकर संजीव मेहरा का क्या होगा?

बता दें कि बहुत सी बार ये बात सामने आई है कि शाहरुख खान अपनी फिल्में नहीं देखते हैं. हालांकि देश और दुनिया के लोग उनके काम के दीवाने हैं. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग के चलते ही उन्हें किंग खान का दर्जा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement