फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू करने को लेकर, उत्साहित, बेचैन और नर्वस हो गए. संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को महत्वाकांक्षी और एडवेंचर्स बताया.
संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, "सुबह के 5.30 बजे हैं और मैं चाय पी रहा हूं. दो घंटे से भी कम समय में मैं अपना पहला शॉट ले रहा होऊंगा. मैं उत्साहित, बेचैन और घबराया हुआ हूं .. वास्तव में मैं यह सब महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं इस बेहद महत्वाकांक्षी और साहसिक सफर 'मुंबई सागा' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं."
बता दें कि शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल और कांटे जैसी कई फिल्में बना चुके हैं.
It’s 5-30 in the morning and I’m having my cup of tea. In less than two hours I’ll be taking my first shot.
I’m excited, anxious, nervous... a bit of all actually as I embark on this very ambitious and adventurous journey called MUMBAI SAGA.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) August 27, 2019Advertisement
बीते दिनों फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर में फैक्ट्रीज की छतों को दिखाया गया है और उन्हीं में से निकलती हुई बंदूक की नाल को दिखाया गया है. इसकी पंचलाइन है, बॉम्बे के मुंबई बनने तक का शॉकिंग सफर. 'मुंबई सागा' एक गैंगस्टर ड्रामा है. इसमें जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.19th June 2020.
We have a date! pic.twitter.com/YV80kDfxFK
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) August 16, 2019
फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.