आमिर खान ने अपनी फिल्म 'PK' के लिए जब से ट्रांजिस्टर वाला न्यूड पोज दिया है, तब से बॉलीवुड में इसे लेकर चर्चाएं थम नहीं रही हैं. ताजा मामला भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, अब सवाल उठ रहा है कि क्या सलमान खान भी आमिर की तरह न्यूड हो सकते हैं?
इस बारे में सलमान खान ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, पर इतना जरूर कहा, 'इस बारे में मैं पीके बोलूंगा'.
'बिग बॉस' सीजन 8 होस्ट कर रहे सलमान अब असमंजस में हैं. उन्होंने साथ में यह भी तंज किया, 'आमिर आजकल आई-पॉड लेकर घूम रहे हैं. ट्रांजिस्टर तो बिक गया है.'
बात यह है कि अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आजकल स्टार्स बॉलीवुड में अपने दोस्तों को तरह-तरह के चैलेंज दे रहे हैं. रितिक के 'बैंग बैंग' चैलेंज की लंबी लिस्ट के बाद अब लाइमलाइट में आए हैं 'मिस्टर पीके'.
बॉलीवुड के 'परफेक्शनिस्ट' अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए किसी शो में जाना पसंद नहीं करते, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने एक मजाक किया कि पीके का न्यूड पोस्टर उन्होंने इसलिए किया, क्योंकि वे सलमान खान की दोस्ती टेस्ट करना चाहते थे.
आखिरकर उन्होंने अब सलमान को चैलेंज कर ही दिया है कि वो उनकी फिल्म को वैसे ही प्रमोट करें, जैसे आमिर ने पोस्टर में किया...तो यह था आमिर खान का चौका.