सुपरस्टार सलमान खान को आज भले ही लोग उनके एक्शन के लिए पसंद करते हैं लेकिन हकीकत ये है कि दबंग खान के करियर का उदय रोमांटिक फिल्मों से हुआ है. सलमान ने मैंने प्यार किया, मैंने प्यार क्यूं किया, हम आपके हैं कौन, साजन और तेरे नाम जैसी तमाम रोमांटिक फिल्में की हैं. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी तेरे नाम साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने सलमान के डगमगाते करियर को काफी हद तक संभाला था और वह एक बार फिर मास हीरो के तौर पर सामने आए थे.
फिल्म में सलमान के किरदार का नाम राधे था और कुछ सीन्स में उन्हें फिल्म की हीरोइन के साथ गली-मोहल्ले के लफंगे लड़कों वाले अंदाज में बात करते दिखाया गया था. सतीश कौशिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान को इस फिल्म की मैसेजिंग पर शुरू से शक था. फिल्म की रिलीज के बाद तमाम लड़कों ने फिल्म में सलमान के किरदार जैसी हेयर स्टाइल रखी और कई जगहों से ऐसी खबरें आईं कि लड़कों ने इलाके की लड़कियों के साथ इस तरह से बात करने की कोशिश की.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक ने बताया, "फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने मुझसे कहा भी था कि यह दर्शकों को पसंद आएगी लेकिन हम गलत मैसेज भेज रहे हैं. इससे युवाओं को गलत संदेश मिलेगा, जो अच्छा नहीं है." जाहिर है कि दबंग खान इस बात को भांप गए थे कि फिल्म में इस तरह की चीजों को देखकर लड़के भी ऐसा कुछ करने की कोशिश करेंगे. हालांकि तेरे नाम जबरदस्त हिट रही लेकिन इस बात का मलाल कहीं न कहीं शायद सतीश कौशिक को भी रहा कि मैसेजिंग गलत हो गई.
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट
सेट पर बाल-बाल बचे थे सलमान
कम ही लोग ये बात जानते हैं कि सलमान खान जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा था. हुआ ये कि सलमान खान को एक सीन में रेलवे ट्रैक पर चलना था और उनके पीछे से ट्रेन को आना था. सलमान सीन में इतना खो गए कि उन्होंने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि ट्रेन उनके काफी करीब आ गई है. इस पर क्रू के ही कुछ लोगों ने दौड़ कर सलमान को धक्का दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया.