{mosimage}सलमान खान कहते हैं कि वो हताश हैं. सलमान जब हताशा और निराशा में डूबे होते हैं, तो दूसरे सितारों की तरह न तो सिगरेट का सहारा लेते हैं न ही शराब का. हताशा में जागता है सलमान के भीतर का चित्रकार.
कूची ने भी नहीं दिया साथ
अभिनेता सलमान खान एक चित्रकार भी हैं क्योंकि कि वो हताश हैं. सलमान खान की हताशा यहीं खत्म नहीं होती. कूची और कैनवास भी सलमान का साथ नहीं देते. वो तस्वीरों में कैटरीना की प्यारी सी भूली सी सूरत देखने के लिए कई कई रात गुजारते हैं. सलमान उस वक्त रंगों का सहारा लेते हैं जब पूरी दुनिया सो जाती है. लेकिन ढेर सारे रंग मिलकर भी सलमान की काली- काली रातों को रंगीन नहीं बना पाते. हद तो तब हो जाती है जब वो कैटरीना की सूरत में मामले में भी गच्चा खा जाते हैं. हसीन कैटरीना को हूबहू उतारने में सलमान आजतक कामयाब नही हो पाये हैं.
तस्वीर न बनने से बढ़ी हताशा
जब कैटरीना की तस्वीर नहीं बनती तो सलमान की हताशा और बढ़ जाती है, लेकिन काबिल ए तारीफ ये हैं कि इस हताशा की आंधी में भी उनकी सोच खत्म नहीं होती. सलमान के रंग नहीं सूखते हैं, भले भी मनमुताबिक तस्वीर ना बने लेकिन वो खुश हो जाते हैं कि कैनवास तो रंगीन हो गया. यानी कि बनाने कुछ जाते है और बन कुछ और जाता है.
अब ईश्वर से ही उम्मीद
कहते हैं जब सब जगह से उम्मीद खत्म हो जाती है आदमी ईश्वर की तरफ देखता है. सलमान का भी यही फलसफा है. जब रंग साथ नहीं देते, कूची मन के मुताबिक काम नहीं करती तो सलमान कैनवास में अपनी कल्पना के ईश्वर को ही साकार करने में लग जाते हैं. सलमान हताश है, निराश है लेकिन चित्रकार सलमान नहीं क्योंकि वो तो ईश्वर की शरण में हैं. सलमान को उम्मीद है एक दिन उनकी पेटिंग्स उनकी सारी हताशा को दूर कर देगी.
जाग उठा भीतर का दर्शन
जब कलाकार हताश होता है तो उसकी भीतर का दर्शन जागता है. सलमान खान के साथ भी यहीं हो रहा है, लेकिन क्या कारण है कि सलमान खान इतने ज्यादा हताश हो गये हैं कि उन्हें कूची और कैनवास का सहारा लेना पड़ रहा है. कैटरीना से सलमान शादी कब करेंगे ये सवाल सलमान के गले में हड्डी की तरह अटका है, जबकि सलमान कैटरीना को प्यार के दो लब्ज नहीं कह पाते. कैटरीना को सलमान अपना जीवन साथी बना पाएंगे या नहीं ये सलमान की जिंदगी का सबसे बड़ा टेंशन हो सकता है.{mospagebreak}
आने वाली फिल्मों को लेकर भी तनाव
हिट फिल्मों का स्वाद चखा सलमान को अरसा हो गया है. सलमान खान की फिल्में तो आती है लेकिन धड़ल्ले से फ्लाप भी हो जाती है होती हैं. ऐसे में सलमान की अपनी आनेवाली फिल्म वांटेड और लंदन ड्रीम्स को लेकर सलमान बेहद तनाव में होंगे ही. सलमान खान बालीवुड के ऐसे इकलौते हीरो हैं जिन्होने सबसे ज्यादा दुश्मन पाल रखे हैं. ये बात अलग है कि सलमान को अपने दुश्मनों से कोई ज्याद फर्क नहीं पड़ता, लेकिन सलमान का हाल अब ऐसा हो गया है कि सलमान के पास दोस्तों की कमी होने लगी है.
रूठे दोस्तों को मनाने की चिंता
ऐसे में सलमान की टेंशन ये हैं कि वो अपने रुठे दोस्तों को कैसे मनाएं. सलमान जितने ज्यादा लोकप्रिय है उतना ही ज्यादा करियर विवादित रहा है. फिर वो चाहे राजस्थान में काले हिरण के शिकार का मामला हो या फिर मुंबई का हिट एंज रन केस. सलमान को अभी इस तनाव से पूरी तरह झुटकारा नहीं मिला.
कई बार बच्चों जैसी हरकतें
मुंबई में बधिऱ बच्चों की भलाई के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में एक और मुख्य अतिथि को शोभा बढ़ानी थी लेकिन सबकों इंतजार करवाने वाले सलमान को उन्होंने कर दिया इंतजार के लिए मजबूर. पहले तो सलमान खान मुस्कुराते रहे, बातें करके मन बहलाते रहे, लेकिन कब तक ऐसे ही चलता. सोचा क्यों ना थकान ही मिटा ली जाय. इंतज़ार करने की इतनी आदत नहीं नहीं है न, सो थकान मिटाने के लिए हाज़िर हो गया मालिश वाला. पांच मिनट तक अपनी मालिश करवाने के बाद सल्लू मियां क्या करते, सो अब पास ही में रखे पेपर को उठाकर लग गये नाव बनाने में. यानी खो गये अपने बचपन में. सलमान में से नाव तो बन नहीं पाई, सो सलमान ने पेपर ही खा लिया. बिल्कुल बच्चों की तरह. अब इतना इंतज़ार करना पड़ेगा तो भूख तो लगेगी ना. वक्त को काटने के लिए सलमान प्रेस से बातें करने लगे, तब जाकर सलमान खान को सुकून मिला.