राकेश ओमप्रकाश मेहरा की राजस्थान आधारित लव स्टोरी 'मिर्जिया' की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है.
इस फिल्म से हर्षवर्धन कपूर और सयामी खेर अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म में सयामी की शादी का सिक्वेंस काफी महत्वपूर्ण है, और राकेश ने इस सीन को फिल्माने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. यह भव्य राजस्थानी शादी है और इस सिक्वेंस के लिए सयानी ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहनी है, जिसका वजन 18 किलोग्राम है और इसे सब्यसाची ने डिजाइन किया है. इसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी भी पहनी है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रु. बताई जाती है. इस जूलरी की सुरक्षा के लिए 45 सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए थे.
इस सिक्वेंस के लिए सयामी को रेगिस्तान में लंबा सफर तय करना था. भारी पोशा, गहने और गर्मी के बीच उन्होंने इस सीन को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया. सिक्वेंस को देखते हुए राकेश ने जूनियर आर्टिस्टों की ड्रेस का भी अच्छे से ध्यान रखा है. उन्होंने हर आर्टिस्ट के लिए सही कपड़ों का चयन किया और पांच सौ लोगों के लिए पगड़ियां बनाईं. सीन के लिए 500 कॉस्टूयम भी बनाए गए. यही नहीं गैंदे के फूल के पांच ट्रक मंगाए गए और ये कोलकाता से आए थे. इस सीक्वेंस को सात दिन में शूट किया गया. राकेश का अंदाज ही कुछ निराला है.