तकरीबन 3 महीने तक चले संगीत के सफर के बाद शनिवार को प्रसारित हुए राइजिंग स्टार सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले में आफताब सिंह को विजेता घोषित कर दिया गया. महज 12 साल के आफताब सिंह को 10 लाख रुपये प्राइज मनी और राइजिंग स्टार 3 ग्रांड फिनाले के विजेता का खिताब मिला है.
शो के फिनाले में कुल चार फाइनलिस्ट पहुंचे थे. इन चारों में आफताब की उम्र सबसे कम है. शो के फर्स्ट रनर अप रहे दिवाकर को भी 5 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है. आफताब के लिए फैन्स ने कुल 90 फीसदी वोटिंग की थी. शो के विनर रहे आफताब इससे पहले सारेगामापा लिटिल चैंप्स (2017) का भी हिस्सा रहे हैं. तब वह टॉप 7 तक ही जा सके थे.
विजेता के खिताब तक नहीं पहुंच पाए दिवाकर शर्मा, सतीश शर्मा और अभिषेक सराफ थोड़े निराश नजर आए. बता दें कि अभिषेक ने इस सफर में अपना इंजीनियरिंग का फाइनल ईयर का पेपर तक छोड़ दिया था. शो के जज नीति मोहन और उदित नारायण ने भी परफॉर्म किया और उनकी गायकी पर ऑडियंस झूमती दिखाई दी.
AND THE WINNER OF THE #RISINGSTAR3GRANDFINALE IS AFTAB SINGH!!!#RisingStar3 #JantaKaPyaar #AdityaNarayan #UditNarayan @neetimohan18 @Shankar_Live @diljitdosanjh pic.twitter.com/6f7NpewjYK
— COLORS (@ColorsTV) June 8, 2019
Aftab revels as the celebrations begin around him on the #RisingStar3GrandFinale. #RisingStar3 #JantaKaPyaar #AdityaNarayan #UditNarayan @neetimohan18 @Shankar_Live @diljitdosanjh pic.twitter.com/N0mDe4dRSv
— COLORS (@ColorsTV) June 8, 2019
Janta ka faisla saamne hain. Aftab jeet chuke hain #RisingStar3GrandFinale! Congratulations to him and his family. Thank you so much for showering him with #JantaKaPyaar! #RisingStar3 pic.twitter.com/pZJOPOvWpI
— COLORS (@ColorsTV) June 8, 2019
Will Diwakar raise the wall with Ramta Jogi tonight? Vote now on @justvoot. #RisingStar3 #RisingStar3GrandFinale #JantaKaPyaar #AdityaNarayan #UditNarayan @neetimohan18 @Shankar_Live @diljitdosanjh pic.twitter.com/aKh7oP9kfE
— COLORS (@ColorsTV) June 8, 2019
शो के विनर रहे आफताब पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले हैं. उन्होंने किसी प्रोफेशनल स्कूल में जाने की बजाए अपने पिता महेश सिंह से ही संगीत सीखा है. बाद में उन्होंने अपने इस हुनर को कुछ इस तरह तराशा कि आज वह इस मशहूर शो के विनर बने हैं. मालूम हो कि राइजिंग स्टार का पहला सीजन 4 फरवरी 2017 को प्रसारित हुआ था. पहले सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था उसके बाद से यह शो काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया.