scorecardresearch
 

अग्निपथ में रऊफ लाला नहीं बनना चाहते थे ऋषि, 1 महीने मनाने के बाद हुए राजी

ऋषि कपूर की फिल्में जितनी बढ़िया और दिलचस्प हुआ करती थीं उतनी ही पर्दे के पीछे की उनकी कहानी. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्में दीं लेकिन बॉलीवुड में उनकी दूसरी इनिंग फिल्म अग्निपथ से शुरू हुई. इस फिल्म के जरिए ऋषि कपूर ने दिखा दिया था कि वे एक चॉकलेट बॉय और रोमांटिक हीरो से ज्यादा हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

बॉलीवुड के सबसे बड़े और पुराने सुपरस्टार्स में से एक ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. वे पिछले दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. अपनी कॉमिक टाइमिंग, हर किरदार को जीने की अदा और कलाकारी के लिए जाने जाने वाले ऋषि कपूर की याद उनके परिवार के साथ-साथ सभी फैन्स को आने वाली है.

ऋषि कपूर की फिल्में जितनी बढ़िया और दिलचस्प हुआ करती थीं उतनी ही पर्दे के पीछे की उनकी कहानी. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्में दीं लेकिन बॉलीवुड में उनकी दूसरी इनिंग फिल्म अग्निपथ से शुरू हुई. इस फिल्म के जरिए ऋषि कपूर ने दिखा दिया था कि वे एक चॉकलेट बॉय और रोमांटिक हीरो से ज्यादा हैं.

करण जौहर न मनाते तो बॉलीवुड को नहीं मिलता रौफ लाला

Advertisement

जहां ऋषि कपूर ने सिनेमा में अपनी कलाकारी से फैन्स का दिल जीता वहीं ऐसे भी मौके आए जहां उन्हें खुद पर शक हुआ. इतना ही नहीं एक समय ऐसा भी था जब ऋषि कपूर को लगा था कि जनता उन्हें देखना ही नहीं चाहती. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की थी. ऋषि कपूर ने बताया था कि कैसे वे ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म अग्निपथ में काम करने के लिए तैयार नहीं थे.

सलाम ऋषि कपूर: बहुत याद आएगा वो शायर जिसने बनाया सबको प्रेम रोगी

ऋषि कपूर ने ये भी बताया था कि डायरेक्टर करण मल्होत्रा इस फिल्म को लेकर एक महीने तक उनके पीछे पड़े रहे, जिसके बाद उन्होंने अपनी सहमति दी थी. ऋषि ने कहा, 'मैंने उन्हें कहा मेरी वजह से फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. क्या मैं तुम्हें एक विलेन और खूंखार आदमी जैसा लगता हूं? मैं सालों से रोमांटिक हीरो रहा हूं तुम कैसे मुझसे ये फिल्म करने की उम्मीद कर रहे हो? लेकिन वो दोनों नहीं माने. मैं किसी सपनों की दुनिया में नहीं रहता जहां मैं सोचूं कि मैं किसी भी फिल्म को चला लूंगा. अगर मैं किसी फिल्म में मेन किरदार निभा रहा हूं और वो नहीं चली तो इसमें मेरी बेइज्जती वाली बात है.'

Advertisement

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

बता दें कि अग्निपथ (2012) में ऋषि कपूर ने रऊफ लाला का किरदार निभाया था. इस विलेन के किरदार में ना सिर्फ ऋषि कपूर ने कमाल किया बल्कि क्रिटिक्स और दर्शकों की खूब तारीफें भी बटोरीं. इसके साथ ही ये फिल्म उनके फिल्मी करियर में मील का पत्थर भी साबित हुई.

Advertisement
Advertisement