scorecardresearch
 

26 जनवरी पर सुनिए देशभक्ति से लबरेज बॉलीवुड फिल्मों के ये 6 गाने

देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर हम आपको सुनाने जा रहे हैं देशभक्ति से लबरेज कुछ ऐसे गाने जिन्हें सुने बिना इस गणतंत्र दिवस का जश्न अधूरा है.

Advertisement
X
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, राजी
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, राजी

भारतीय सिनेमा ने भी इस देश की जनता की ही तरह गणतंत्र दिवस को जमकर सेलिब्रेट किया है. ढेरों ऐसी फिल्में और गाने हैं जिनमें देश की आजादी और देशभक्ति का गुणगान किया गया है. देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर हम आपको सुनाने जा रहे हैं देशभक्ति से लबरेज कुछ ऐसे गाने जिन्हें सुने बिना इस गणतंत्र दिवस का जश्न अधूरा है.

ऐ वतन वतन

आलिया भट्ट की फिल्म राजी में उनके अभिनय और उनके लुक की काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी जो पाकिस्तान जाकर भारत के लिए रिपोर्ट्स देती है. इस फिल्म का गाना ऐ वतन वतन काफी लोकप्रिय हुआ था.

मेरा रंग दे बसंती चोला

अजय देवगन की फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह का गाना मेरा रंग दे बसंती चोला आज भी हर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर बजाया जाता है. इस गाने में भगत सिंह का किरदार निभा रहे अजय देवगन फांसी के फंदे पर झूलने जा रहे हैं. गाने का वीडियो और लिरिक्स दोनों ही दमदार हैं.

Advertisement

अदनान सामी को पद्म श्री देने पर MNS ने उठाया सवाल, पूछा- इतनी जल्दी क्यों?

कंधों से मिलते हैं कंधे

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म लक्ष्य साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना कंधों से मिलते हैं कंधे उस दौर के सबसे पॉपुलर सॉन्ग्स में से एक था. आज भी इस गाने की अपनी अलग चार्म है. गाने के विजुअल्स में ऋतिक रोशन को पहाड़ी इलाकों में देश की सुरक्षा में लगे देखा जा सकता है.

दिल दिया है जां भी देंगे

1986 में रिलीज हुई फिल्म कर्मा देशभक्ति पर आधारित उन गिनी चुनी फिल्मों में से है. जिन्हें छोटे पर्दे पर ना जाने अब तक कितनी बार दिखाया जा चुका है. फिल्म की कहानी काफी दमदार थी और इस फिल्म में दिलीप कुमार का काम सराहनीय था. फिल्म का गाना दिल दिया है जां भी देंगे आज भी एवरग्रीन है.

अजय देवगन ने BO पर सलमान-रणबीर को पछाड़ा, तानाजी ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म दिलजले का गाना मेरा मुल्क मेरा देश भी उन गानों में से एक है जो लोगों की प्लेलिस्ट में आज भी जगह बनाए हुए है. फिल्म में अजय देवगन ने अहम किरदार निभाए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement