रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर खासा बज बना हुआ है. अब रणवीर सिंह ने फिल्म का एक स्पेशल मोमेंट शेयर किया है. ये पल पूरे देश के लिए बेहद खास है. रणवीर ने जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर में वो वर्ल्डकप की ट्रॉफी लिए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 1983 में जब कपिल देव की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था तो पूरे देश में खुशी की लहर थी. ये पहली बार था जब इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था. कपिल देव के हाथ में ट्रॉफी लिए तस्वीर आज भी लोगों को गर्व महसूस कराती है. अब रणवीर सिंह ने उसी पल की तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा-#ThisIs83. तस्वीर में रणवीर सिंह बिल्कुल कपिल देव की तरह नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रणवीर की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. लोग रणवीर की तस्वीर संग कपिल देव की फोटो भी शेयर कर रहे हैं.
करीना ने पूरी की फैन्स की डिमांड, इंस्टा पर पहली बार शेयर की तैमूर की तस्वीर
होली पार्टी में कटरीना को रंग लगाते नजर आए विक्की कौशल, वीडियो वायरल
View this post on Instagram
ये है फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. मूवी में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म से दोनों के लुक सामने आ गए हैं. बता दें फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जीवा, जतिन सरना, धैर्य करवा, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी शामिल हैं.