रणवीर सिंह ने पद्मावत में अपनी अदायगी से ये साबित कर दिया है कि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को उनसे बेहतर कोई और अदा नहीं कर सकता था. फिल्म में अपने इस किरदार से फैन वर्ल्ड के दायरे को दिन बर दिन बढ़ाने वाले इस स्टार के फैन क्लब में एक और खास फैन जुड़ गया है. इनकी तारीफ है मशहूर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे, जो इनदिनों रणवीर के खलीबली गाने पर उन्हीं के अंदाज में झूमते नजर आ रहे हैं.
अहान पांड एक पार्टी में खलीबली गाने पर जमकर थिरक रहे हैं और वो भी रणवीर के स्टाइल में. खलीबली गाने पर अहान के मूव्स और एक्सप्रेशन देखकर ये कहा जा सकता है कि वह बॉलीवुड में एंट्री करने की पूरी तैयारी में हैं. इंडस्ट्री मे एंट्री करने से पहले ही रणवीर का ये यंग फैन सोशल मीडिया पर हिट है.
18 साल का ये स्टार किड की शक्ल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से बेहद मिलती है. अहान कई शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुके हैं. इंस्टाग्राम पर कई फनी वीडियोज पोस्ट करने वाला अहान फैशन डिजाइन नंदिता मेहतानी के फैशन शो में रनवे डेब्यू भी कर चुके हैं.
Thank you @callmeshruts for bearing with me and shooting 700 videos that day.
अहान की तस्वीरों और पोस्ट्स पर यूजर्स के कमेंट्स और लाइक्स को देखकर लगता है कि अहान ने बॉलीवुड में एंट्री के लिए अपना पहला कदम रख दिया है.
Advertisement
सोशल मीडिया पर अहान की तस्वीरों और उनकी फैन फोलोविंग देखने के बाद इस यंग फिल्मी फैन के जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने की उम्मीद लगाई जा सकती है.
Super fun with @superdryindia, thank you to the whole team for having me yesterday, great energy.