देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही रामानंद सागर का शो रामायण टीवी पर धूम मचाता आ रहा है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने के बाद इस शो को अब स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है. एक बार फिर रामायण अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है, जन राम और रावण के बीच महायुद्ध हो रहा है.
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी रोज रामायण की शूटिंग से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं. इस बार उन्होंने राम और रावण के महायुद्ध की शूटिंग के बारे में बताया. सुनील ने कहा, 'राम और रावण के पीछे बहुत बड़ी सेना लड़ रही है. लेकिन देखा जाए तो बहुत कम लोगों के साथ शूट किया गया था. क्योंकि इससे पहले वाले एपिसोड के समय बहुत सारे लोग आ गए थे लेकिन इस बार गांववाले नहीं आए. फिर दिमाग लगाया गया कि कैसे बहुत बड़ी सेना दिखाई जाए.
Ramayan 44 shooting Ke Piche Ki Kuch Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/yVRfjN4gbA
— Sunil lahri (@LahriSunil) June 19, 2020
सुनील लहरी ने आगे बताया, 'इसके लिए 8-8 फीट के बड़े शीशे मंगवाए गए थे. उनको स्टूडियो के अन्दर चारों तरफ लगा दिया था और बस एक जगह खली छोड़ दी गई. इस खली जगह पर कैमरा इस तरह से लगाया गया कि वो शीशों में नजर ना आए. ऐसे करने से शीशों में कम लोग भी कई सारे दिखाई दे रहे थे. इसी की वजह से बड़ी सेना नजर आई.'
ऋचा चड्ढा ने किया अली फजल की मां को याद, निधन पर जताया दुख
अभय देओल का खुलासा, फिल्म हिट होने के बाद भी अवॉर्ड शो में दिखाया गया नीचा
दर्शकों से की गुजारिश
सुनील लहरी ने अपने नए वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और चीन-भारत तनाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि रामायण के समय में भी युद्ध ठीक नहीं था और आज के समय में भी नहीं है. जितना हो से हमें इससे दूर रहना चाहिए. साथ ही सुनील ने लोगों ने चीन के सामान को बॉयकॉट करने की गुजारिश भी की.