रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने शो के उस एपिसोड के बारे में बताया है जिसमें लक्ष्मण को शक्ति लग जाती है. रामायण के मुताबिक मेघनाद के साथ लड़ाई में लक्ष्मण को शक्ति लग जाती है और वो वहीं युद्धक्षेत्र में मूर्छित हो जाते हैं. सुनील लहरी ने इस एपिसोड से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं.
सुनील लहरी ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए अपनी इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब लक्ष्मण को मेघनाद द्वारा शक्ति बाण मारा जाता है लक्ष्मण बेहोश हो जाते हैं. जब ये एपिसोड पहली बार टेलीकास्ट हुआ तो दर्शक बहुत इमोशनल हो गए थे और खूब रोए थे. कुछ लोगों ने व्रत भी रखा था जब तक लक्ष्मण ठीक नहीं हो गए."
View this post on Instagram
Advertisement
कमेंट बॉक्स ने लोगों ने इस सीन के साथ जुड़े उनके अनुभव साझा किए हैं. एक यूजर ने बताया कि किस तरह वह इस सीन को देखते हुए काफी भावुक हो गई थीं और उन्हें ऐसा लग रहा था कि सुनील, दीपिका और अरुण सच में भाई और देवर हों. बता दें कि रामानंद सागर की बनाई रामायण टीवी पर अब तक की सबसे कामयाब रामायण रही है.
OTT पर महिलाएं कितनी कामयाब, फिल्मों में कैसा है एक्ट्रेसेज का हाल?
अनुष्का ने क्यों नहीं किया बुलबुल में काम? इन 2 फिल्मों को बताया वजह
यूं शूट हुआ था कुंभकर्ण युद्ध
शो के हर एपिसोड के प्रसारण के साथ एक्टर सुनील लहरी उससे जुड़ी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. सुनील ने पिछले दिनों बताया था कि राम और कुंभकर्ण के युद्ध वाले सीन को किस तरह शूट किया गया था. उन्होंने बताया था कि क्रोमा का इस्तेमाल किया गया था और कुंभकर्ण के हाथ और सिर के मोल्ड तैयार कराए गए थे जिन्हें क्रोमा के सामने गिराया जाता था.