scorecardresearch
 

नेगेटिव कैरेक्टर कर फेमस हुए राज प्रेमी, श्रीकृष्णा में निभाया था ये रोल

वो इस शो में शिशुपाल के कैरेक्टर में थे. इस शो में वो भले ही 2-3 एपिसोड में दिखे लेकिन उनकी एक्टिंग बेहद शानदार थी. यहीं से राज ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
राज प्रेमी
राज प्रेमी

एक्टर राज प्रेमी को नेगेटिव रोल्स करने के लिए जाना जाता है. वो अक्सर नेगेटिव रोल में ही नजर आते हैं. उनकी फिजिक और चेहरे का एग्रेशन भी नेगेटिव किरदार में फिट बैठता है. राज प्रेमी ने कई टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. राज रामानंद सागर के एपिक शो श्रीकृष्णा (1993) में नजर आए थे.

श्रीकृष्णा में शिशुपाल बने राज

वो इस शो में शिशुपाल के कैरेक्टर में थे. इस शो में वो भले ही 2-3 एपिसोड में दिखे लेकिन उनकी एक्टिंग बेहद शानदार थी. यहीं से राज ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

जय श्री कृष्णा में कंस बने राज

इसके बाद राज शो जय हनुमान में नजर आए. इस शो में वो हनुमान के रोल में थे. राज कलर्स के शो जय श्री कृष्णा में कंस के रोल में थे. कंस के कैरेक्टर में राज एकदम फिट नजर आए थे. उस शो से उन्हें काफी पहचान मिली. इसके अलावा राज चंद्रगुप्त मौर्य, मन की आवाज प्रतिज्ञा, अदालत, संकट मोचन जय हनुमान, देवों के देव महादेव, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. उन्होंने शक्तिमान में भी एक छोटा सा रोल प्ले किया है.

Advertisement

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

लॉकडाउन में फ्रिज खराब होने से परेशान हैं हिना खान के पिता, एक्ट्रेस ने की खिंचाई

राज को 2013 में राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में क्राइम फिल्म, सत्य 2 में आरके के रूप में लिया गया था. राज अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में दिखाई दिए. उन्हें भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के लिए भी जाना जाता है, जिसमें दिनेश लाल यादव और रानी बनल ज्वाला की फिल्म दुल्हे राजा शामिल है. बता दें कि भोजपुरी और हिंदी फिल्में प्रोड्यूस करते हैं.

Advertisement
Advertisement