जब से अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हुई है, तभी से हर तरफ इसके चर्चे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई इस वेब सीरीज के बारे में बात कर रहा है. जहां सीरीज की तारीफ हो रही है वहीं इसके एक्टर्स की सराहना करते हुए भी लोग नहीं थक रहे हैं.
पाताल लोक में काम करने वाले एक्टर्स को इस वेब सीरीज में करने की वजह से जनता के बीच अलग पहचान मिली है. इस सीरीज में इमरान अंसारी का किरदार निभाने वाले एक्टर इश्वाक सिंह अपने क्यूट लुक्स और बढ़िया परफॉरमेंस के चलते फैन्स के बीच फेमस हो गए हैं. जहां ज्यादातर लोगों ने इश्वाक को पहली बार किसी शो में नोटिस किया है वहीं बता दें कि उन्होंने पाताल लोक में काम करने से पहले कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए थे.
दीपिका पादुकोण संग फिल्म तमाशा में थे अंसारी
इस बात पर ध्यान देना मुश्किल हो सकता है लेकिन इश्वाक सिंह, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म तमाशा में नजर आए थे. अगर आप सोच रहे हैं कि तमाशा में तो दीपिका के साथ रणबीर कपूर थे, तो बता दें कि इश्वाक ने इस फिल्म में छोटा का किरदार निभाया था. इश्वाक फिल्म में दीपिका पादुकोण के बॉयफ्रेंड बने थे, जिन्हें वो कोर्सिका के वेकेशन से आने के बाद छोड़ देती हैं. वो ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि दीपिका को रणबीर कपूर के किरदार से प्यार हो जाता है. आप इश्वाक को दीपिका संग तमाशा के गाने की शुरुआत में हीर तो बड़ी सैड है में देख सकते हैं.
फिल्म तमाशा को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बनाया था. इसमें दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. बता दें कि दीपिका के अलावा इश्वाक सिंह ने सोनम कपूर के साथ फिल्म वीरे दी वेडिंग में भी काम किया था. अपने सीन का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि इन दोनों ही फिल्मों में इश्वाक के रोल्स बहुत छोटे थे और लोगों ने उनपर ध्यान नहीं दिया.
कलंक के गाने की रिहर्सल में वरुण-कियारा ने ऐसे की थी मस्ती, देखें Video
View this post on Instagram
मां नीतू कपूर से गेम में हारीं रिद्धिमा कपूर, बोलीं- पापा ने अच्छे से ट्रेन किया है
अब पाताल लोक में इमरान अंसारी का किरदार निभाकर इश्वाक सिंह ने दर्शकों के बीच अलग पहचान बना ली है. उनके काम की तारीफ तो हो ही रही है. साथ ही फैन्स भी उनपर फ़िदा हो गए हैं. बता दें कि पाताल लोक, अमेजन प्राइम वीडियोज पर उपलब्ध है. इस सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा है और प्रोसित रॉय और अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज में इश्वाक सिंह, जयदीप अहलावत, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी जैसे बढ़िया स्टार्स हैं.