scorecardresearch
 

बैंक फ्रॉड का शिकार हुईं मृणाल देशराज, अकाउंट से निकले 27 हजार रुपये

मृणाल देशराज के अकाउंट से बैंक फ्रॉड के चलते 27 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. मृणाल के साथ ये हादसा 25 फरवरी को हुआ था और ये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए हुआ है.

Advertisement
X
मृणाल देशराज
मृणाल देशराज

इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्राजेक्शन ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है. लोगों को अब पैसे की जरूरत के लिए बैंक के बाहर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ती, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं. अब इस नुकसान का टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज शिकार हुई हैं. मृणाल देशराज के अकाउंट से बैंक फ्रॉड के चलते 27 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. मृणाल के साथ ये हादसा 25 फरवरी को हुआ था और ये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए हुआ है.

स्पॉटबॉय के मुताबिक, मृणाल ने बताया, 'मेरे पेटीएम में कुछ गड़बड़ हो गई थे और पेमेंट नहीं हो रही थी. जब भी मैं ट्रांजेक्शन कर रही थी, तो मुझे KYC पूरी करने का मैसेज आ रहा था. मैं पेटीएम सपोर्ट को मैसेज किया कि मुझे किसी ने KYC प्रोसेस के लिए फोन नहीं किया और मेरा 2500 अमाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं.'

Advertisement

मृणाल ने बताया, 'कुछ समय बाद मुझे पेटीएम की तरफ से कई कॉल आईं. मुझे पेटीएम में KYC करने के लिए कहा गया और उन्होंने मुझे लिंक भेजा. मैंने उस लिंक पर क्लिक किया और अचानक मेरे पेटीएम वॉलेट से 758 रुपये चले गए. मैं उसी नंबर पर दोबारा फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह दूसरा लिंक भेज रहे हैं. इससे मेरे पैसे वापस आ जाएंगे. बाद में मेरे बैंक अकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए.'

View this post on Instagram

MY PERSONA MAY BE QUIET , BUT MY OBSERVATION IS LOUD♥️ : : #mreenaldeshraj #mreedazzle ♥️

A post shared by mreenal deshraj (@mreenaldeshraj) on

टीवी एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैने जामतारा शो देखा था और मैं इसके लिए सचेत थी कि ऐसी कॉल आ सकती है. मैं पेटीएम सपोर्ट को मैसेज कर रही थी तो मुझे तुरंत कैसे कॉल आई. ट्रूकॉलर पर भी ये नंबर पेटीएम के नाम से दिख रहा था इसलिए मुझे लगा कि ये कॉल असली होगी. '

अंग्रेजी मीडियम का नया गाना लाड़की रिलीज, स्पेशल मैसेज देते दिखीं करीना

खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें

इस हादसे के बाद मृणाल देशराज ने बैंक और पुलिस से इसकी शिकायत की है. एक्ट्रेस ने कहा, 'बैंक और पलिस ने मुझे कहा कि क्योंकि ये मेरी गलती थी. मैंने ही उस लिंक पर क्लिक किया था. इसलिए मुझे पैसे वापस नहीं मिलेंगे. अब देखते हैं आगे क्या होता है. मेरा उद्देश्य इस हादसे को सबके सामने लाना था, जिससे लोग सतर्क रहें. ये मेहनत की कमाई थी और मैं ठगा हुआ महसूस कर रही हूं.'

Advertisement
Advertisement