scorecardresearch
 

जब फैला कोरोना उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में थीं ये सिंगर, सुनाया डरावना अनुभव

इस समय नीति मोहन अपने परिवार के साथ पुणे के फार्महाउस में आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि ये स्थिति उनके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने वाली थी.

Advertisement
X
नीति मोहन
नीति मोहन

सिंगर नीति मोहन और उनके परिवार का फन ट्रिप कोरोना वायरस की वजह से डरावना एक्सपीरियंस बन गया. नीति को अपने पति निहार पंड्या और बहनों मुक्ति और शक्ति मोहन के साथ शुरू की इस ट्रिप को बीच में ही छोड़कर भारत वापस आना पड़ा. भारत के लॉकडाउन होने से पहले नीति और उनका परिवार देश में वापस पहुंच भी गए.

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का डर

अपनी ट्रिप को याद करते हुए नीति ने कहा, 'वहां इस महामारी की शुरुआत ही हुई थी और अचानक से बीमार लोगों की संख्या में इजाफा होने लगा. जब हमने हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन के बारे में पता चला तब हम भी ऑस्ट्रेलिया में ही थे. हम तब थोड़े सावधान हुए. वो लोग उसी देश में शूटिंग कर रहे थे जहां हम थे. मुझे ये सोचकर एंग्जायटी अटैक आया कि जब इतने बड़े स्टार्स को कोरोना वायरस हो सकता है तो हमें भी हो सकता है. हमारे माता-पिता ने भी हमें कॉल किया और कहा कि घर वापस आ जाओ.'

Advertisement

View this post on Instagram

Who run the world 🌎 GIRLS 👧👩🙋‍♀️👸🧚🏻‍♂️🙅‍♀️ No better way to celebrate Women's Day than cheering for our Women in Blue 🇮🇳🏏 at the ICC T20 Women's WorldCup Finals! #LedByWomen #T20WorldCup #SeeAustralia #VisitMelbourne #T20WorldCup2020 #HappyWomensDay #GirlPower #India #MohanSisters #NeetiMohan

A post shared by NEETI MOHAN PANDYA (@neetimohan18) on

ट्रिप छोड़ के भागे

नीति और उनके परिवार को 17 मार्च को भारत वापस आना था लेकिन कोरोना के चलते वे सिंगापुर और दुबई के रास्ते जल्द से जल्द भारत वापस आ गए. नीति के मुताबिक़ वो काफी भयावह एक्सपीरियंस था क्योंकि कई शहरों में कोरोना फैल चुका था. उन्होंने कहा, 'जब हम एयरपोर्ट पर अपने फ्लाइट पकड़ने गए तो वो पूरा खाली था. जब हमने लैंड किया तो वहां बहुत कम लोग थे और हम इमीग्रेशन प्रोसेस से जल्दी फ्री हो गए. हमारा अच्छे से चेकअप भी हुआ.'

लॉकडाउन के बाद क्या है सुनील ग्रोवर का प्लान, सुनकर हो जाएगी टेंशन

बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट नहीं देखना चाहतीं माहिरा शर्मा, बताई ये वजह

इस समय नीति मोहन अपने परिवार के साथ पुणे के फार्महाउस में आइसोलेशन में हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ये स्थिति उनके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने वाली थी क्योंकि उन्हने नहीं पता था कि उन्हें कोरोना हो गया है या नहीं और इसका कोई इलाज भी नहीं है. उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि मेरे ससुरालवाले डॉक्टर हैं और उन्होंने हमें मुश्किल समय में रास्ता दिखाया.'

14 दिन के सेल्फ क्वारनटीन के बाद नीति मोहन अब परेशानी मुक्त हो चुकी हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ 14 अप्रैल तक पुणे में ही रहने का फैसला किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement