scorecardresearch
 

इस पंजाबी फिल्म में अपनी बहन के साथ नजर आएंगी नीरू बाजवा, शेयर की डिटेल

नीरू बाजवा अपनी छोटी बहन रूबीना बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. यह पहली बार होगा जब बाजवा बहनें सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. रूबीना बाजवा ने पंजाबी फिल्म सरगी से डेब्यू किया था.

Advertisement
X
नीरू बाजवा
नीरू बाजवा

पॉलीवुड एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. नीरू बाजवा को जट्ट एंड जूलियट, असा नू मान वतना दा, सरदार जी, लौंग लाची जैसी हिट फिल्मों में देखा गया था. नीरू ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद सभी फैंस को चौंका दिया है.

नीरू बाजवा ने अपनी अगली फिल्म का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. नीरू के अगले प्रोजेक्ट का नाम ब्यूटिफुल बिल्लो है और यह उनके लिए बेहद खास है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरू बाजवा अपनी छोटी बहन रूबीना बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. यह पहली बार होगा जब बाजवा बहनें सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. रूबीना बाजवा ने पंजाबी फिल्म सरगी से डेब्यू किया था.

फिल्म मुंडा ही चाहिदा के गाने 'किकरां दे फुल' में दोनों ने साथ डांस किया था. अब यह पहली बार होगा जब नीरू बाजवा और रूबीना बाजवा एक साथ पूरी फिल्म में नजर आएंगी. इसमें सबसे खास बात है कि ब्यूटिफुल बिल्लो भी नीरू बाजवा ही प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म को अमृत राज चड्ढा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कहानी कॉमेडी पर आधारित है और इसमें रोशन प्रिंस लीड रोल में नजर आएंगे. ब्यूटिफुल बिल्लो अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी. रूबीना और रोशन ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म नानका मेल सफल हुई थी.

Advertisement

हिंदी फिल्मों में क्यों नहीं आईं नीरू बाजवा?

एक इंटरव्यू के दौरान नीरू बाजवा से जब बॉलीवुड में एंट्री पर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि एक हिंदी फिल्म में काम करने के लिए रखी गई मीटिंग के दौरान मुझे दुर्व्यवहारपूर्ण अनुभव का सामना करना पड़ा था. मेरे सामने शर्त रखते हुए कहा गया था कि आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए ये करना पड़ेगा. इस बात ने मुझे हिला कर रख दिया था. मैं काफी असहज हो गया था.

Advertisement
Advertisement