scorecardresearch
 

एमी अवॉर्ड्स 2019: नवाजुद्दीन की वेबसीरीज ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड

नवाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा - मैं न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की ट्रॉफी जीतकर बेहद शानदार महसूस कर रहा हूं. नवाज के इस पोस्ट पर कई फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
X
मैकमाफिया के मेकर्स के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोर्स इंस्टाग्राम
मैकमाफिया के मेकर्स के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी सोर्स इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेबसीरीज मैकमाफिया ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 में बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब जीता है. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी है. नवाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा - मैं न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की ट्रॉफी जीतकर बेहद शानदार महसूस कर रहा हूं.

नवाज के इस पोस्ट पर कई फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि मैकमाफिया एक ब्रिटिश क्राइम ड्रामा है जिसे होसेन अमीनी और जेम्स वाटकिंस ने बनाया है. ये शो जर्नलिस्ट मिशा ग्लेनी की किताब मैकमाफिया : ए जर्नी थ्रू दि ग्लोबल क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड पर आधारित है. नवाजुद्दीन ने इस शो में दिली महमूद का किरदार निभाया है जो एक बिजनेसमैन है. इस सीरीज में नवाज के अलावा जेम्स नॉर्टन, जूलिएट रायलैंस, मारिया शुक्शिना और फाय मार्से ने अहम रोल निभाए हैं.  इस शो को रिलीज होने के साथ ही कई बेहतरीन रिव्यूज मिले थे.

Advertisement

View this post on Instagram

It’s a pure delight to be receiving the beautiful winner trophy at the International Emmy Awards Gala in NewYork with one of my favourite Director James Watkins for our work #McMafia Congratulations @jginorton #DavidStraithirn @oshricohen #MerabNindzi & the Team #McMafia @iemmys @bbc #bestdramaseries

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन की हाल ही में मोतीचूर चकनाचूर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्हें आथिया शेट्टी के साथ देखा गया था. नवाजुद्दीन के लिए ये साल अच्छा रहा है और उन्होंने कई अलग-अलग जॉनर्स की फिल्में की है और कई दिलचस्प किरदार भी निभाए हैं. पेट्टा, ठाकरे, फोटोग्राफ, घूमकेतु के अलावा वे वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन 2 के सहारे भी चर्चा बटोर चुकी हैं.

गौरतलब है कि नवाज की इस सीरीज ने उनकी ही वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स को भी पछाड़ा है. इस अवॉर्ड के लिए सेक्रेड गेम्स सीजन 2 को भी नॉमिनेट किया गया था. सेक्रेड गेम्स को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घेवान जैसे डायरेक्टर्स ने बनाया है.

Advertisement
Advertisement