scorecardresearch
 

मेडिकल छात्रा काजल बनी मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड

दक्षिण अफ्रीका में मेडिकल की छात्रा काजल लुट्चमेरिअन ने यहां आयोजित एक शानदार समारोह में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2010 का खिताब जीत लिया.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका में मेडिकल की छात्रा काजल लुट्चमेरिअन ने यहां आयोजित एक शानदार समारोह में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2010 का खिताब जीत लिया.

डरबन के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन स्थल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ब्रिटेन की निहारिका रायजादा पहली रनर अप और सूरीनाम की चेर मारचंद तीसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में 25 देशों में रह रही भारतीय मूल की सुंदरियों ने हिस्सा लिया.

लुट्चमेरिअन के लिये यह पुरस्कार पाना एक विशेष मौका रहा क्योंकि ठीक 150 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के गन्ने के खेतों में काम करने के लिये भारतीय मजदूर वहां पहुंचे थे और दक्षिण अफ्रीका इस वर्ष उसके पूर्वजों के यहां पहुंचने की 150वीं वषर्गांठ मना रहा है. लुट्चमेरिअन अगले एक साल तक वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

पुरस्कार जीतने के बाद लुट्चमेरिअन ने पीटीआई से कहा कि वह इस खिताब का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका के गरीब समुदायों में एचआईवी-एड्स के खिलाफ अभियान शुरू करने में करेंगी. वह पिछले पांच सालों से यह काम कर रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैं यह ताज घर लाने में सफल रही. मैं समझती हूं कि इस बार दक्षिण अफ्रीका की बारी थी. मैं यहां टोनगाट में गन्ने के एक फार्म के बीच पली बढ़ी और मैं समझती हूं कि यह महत्वपूर्ण है कि 150 साल पहले हमारे पूर्वज यहां पर आये जिससे यह कस्बा और यह देश हमारा हो सका.’

Advertisement
Advertisement