बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन उस तस्वीर पर उठे विवाद को लेकर पिछले काफी वक्त से खामोश हैं जिस पर तमाम एनिमल एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. असल में कृति ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था जिसके बैकग्राउंड में एक बड़ा सा जिराफ प्रॉप के तौर पर लटका हुआ था. यदि आपने अब तक इस तस्वीर को नहीं देखा है तो पहले तो यह तस्वीर देख लीजिए.
सुशांत के बर्थडे पर 'गर्लफ्रेंड' कृति ने मांगी ये स्पेशल विश
अब इस तस्वीर पर उठे विवाद के बारे में आपको बताते हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट Aynhoe Park में कराया गया. यह पार्क मृत जीवों को प्रिजर्व करके उनको स्टैच्यू के फॉर्म में तब्दील करने के लिए जाना जाता है. ताकि उन जानवरों के शवों को प्रदर्शन या स्टडी के लिए रखा जा सके. लोग ऐसा भी मानते हैं कि कई बार जीवों को जानबूझकर ऐसा करने के लिए मार दिया जाता है.
PHOTOS: इस न्यू ईयर कैलेंडर में कृति से लेकर परिणीति तक बोल्ड लुक में
अब विवाद के बढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा, "यह एक नॉर्मल फोटोशूट था जिसे लंदन के एक होटल में किया गया था. डेकोरेशन इसी होटल के वाइल्डलाइफ जोन में की गई थी. पीछे दिखाई दे रही सभी चीजें नकली हैं. मैं खुद एक एनिमल लवर हूं." बता दें कि कृति सेनन जल्द ही फिल्म लुक्का छिपी, कलंक और हाउसफुल 2 में नजर आएंगी.